विधायक पीडीडीयू नगर व डीएम ने मेधावी विद्यार्थियों को 21 हजार रु0, प्रशस्ति पत्र व मेडल से किया सम्मानित

विधायक पीडीडीयू नगर व डीएम ने मेधावी विद्यार्थियों को 21 हजार रु0, प्रशस्ति पत्र व मेडल से किया सम्मानित

विधायक रमेश जायसवाल व डीएम निखिल टी फुंडे ने हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट परीक्षा- 2023 में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया |

विधायक पीडीडीयू नगर व डीएम ने मेधावी विद्यार्थियों को 21 हजार रु0, प्रशस्ति पत्र व मेडल से किया सम्मानित

👉जनपद के प्रथम 10-10 मेधावी हुए सम्मानित ,21-21 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से खाते में पहुंचा 

👉एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र व मेडल भी मिला, अमर उजाला समाचार पत्र ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत  

चंदौली । बीजेपी विधायक पीडीडीयू नगर रमेश जायसवाल व डीएम निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट परीक्षा- 2023 में जनपद स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित करने हेतु मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह-2023 का आयोजन किया गया। 

आयोजित मेधावी सम्मान कार्यक्रम में विधायक पीडीडीयू नगर श्री रमेश जायसवाल एवं जिलाधिकारी श्री निखिल टी फुंडे द्वारा वर्ष-2023 में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण राज्य स्तरीय हाईस्कूल के 01 मेधावी छात्रा कुमारी स्वेता यादव को रू,1.00 लाख, टैबलेट, प्रशस्त्रि पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया एवं जनपद स्तरीय हाईस्कूल के 10 व इण्टरमीडिएट के 10 (प्रत्येक) विद्यार्थियों रू.इक्कीस हजार, 01 टैबलेट, प्रशस्ति पत्र तथा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। विधायक पीडीडीयू नगर रमेश जायसवाल ने उपस्थित मेधावी छात्र छात्राओं से पठन-पाठन हेतु प्रेरित किया गया। और उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।


विधायक पीडीडीयू नगर व डीएम ने मेधावी विद्यार्थियों को 21 हजार रु0, प्रशस्ति पत्र व मेडल से किया सम्मानित

मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षको एव अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि इनके द्वारा उल्लेखनीय अंकों के साथ परीक्षा में उत्तीर्ण होने का यह परिणाम आप सभी लोगों के कठिन परिश्रम से प्राप्त हुआ है, हम आगे और तत्परता के साथ मिलकर मेहनत करें जिससे जनपद का यह परिणाम और अच्छा हो| 


उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में एक या दो ही लक्ष्य बनाए ज्यादा नहीं और उस पर फोकस कर दृढ़ इक्षाशक्ति से पूरी क्षमता के साथ परिश्रम करे तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी | जिलाधिकारी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | जिलाधिकारी ने विद्यार्थियो से उनके करियर को लेकर सवाल-जवाब भी किये तथा उनका उत्साहवर्धन किया  |

  
विधायक पीडीडीयू नगर व डीएम ने मेधावी विद्यार्थियों को 21 हजार रु0, प्रशस्ति पत्र व मेडल से किया सम्मानित

इस कार्यकम में अमर उजाला समाचार पत्र के तरफ से भी प्रत्येक मेधावी विद्यार्थियों को मा0 विधायक एवं जिलाधिकारी की उपस्थित में एक पुस्तक,मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 14 जून 2023 को मुख्यमंत्री जी द्वारा लोक भवन,लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में राज्य स्तर पर प्रथम 05 स्थान प्राप्त मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किए जा रहे कार्यक्रम का लाइब स्ट्रीमिंग के माध्यम से मेधावी छात्रों को दिखाया गया|

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जय प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी, संबंधित विद्यार्थियों के अभिभावक सहित माध्यमिक शिक्षा के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. ..