Good Morning News: 14 जून 2023 बुधवार, सुबह10:00 बजे तक की पूर्वांचल सहित देश दुनिया की एक साथ पढ़ें दस खबरें |
इकाना स्टेडियम में होर्डिंग 16 जून तक होर्डिंग लगाने पर रोक
1- लखनऊ इकाना स्टेडियम में होर्डिंग गिरने से हुए हादसा की वजह से नगर निगम ने सभी होर्डिंगों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब चार दिनों तक विज्ञापन लगाने पर रोक रहेगी ,सभी विज्ञापन एजेंसियों को निर्देश दे दिए गए हैं आंधी तूफान की आशंका के चलते यह सख़्त आदेश16 जून तक सभी तरीके के होर्डिंग के विज्ञापन पर रोक होगा।
2- यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन के चलाये गए अभियान में 140 उपभोक्ताओं से 50.28 लाख की वसूली
लखनऊ यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन के निर्देश पर चलाये गए अभियान में 140 उपभोक्ताओं से 50.28 लाख की वसूली की गई। सभी वितरण खंडों में बकाएदारों के खिलाफ अभियान चले जा रहा है। लेसा ट्रांसगोमती क्षेत्र में मॉर्निंग रेड अभियान, 13 उपभोक्ताओं पर 28 किलोवाट विद्युत चोरी पकड़ी, विद्युत् अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। बकाएदारों के खिलाफ अभियान से हड़कंप है।
3 - लखनऊ में वृद्धा की हत्या करके उसके पड़ोसी ने घर में ही दफन कर दिया शव
लखनऊ इटौंजा नगर पंचायत में कई दिनों से लापता 60 वर्षीय नसरीन की पड़ोसी ने टाप्स और पायल लूटने के बाद हत्या कर दी गयी । हत्या कर उसका शव अपने ही घर के आंगन में दफना दिया गया। वृद्धा के बेटे को जब आशंका हुयी तो उसने पुलिस कोसूचना दी| जब पुलिस ने खुदाई करानी शुरू की तो पांच फीट गहरे गड्ढे में निर्वस्त्र हालत में नसरीन का शव मिला। भीषण दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने हत्यारोपित पड़ोसी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।
4- UP: नेपाल से सटे जिलों के मदरसों की गोपनीय जांच तेज , अधिकारियों की दो टीमें 13 जुलाई तक करेंगी ये काम
लखनऊ योगी सरकार ने पिछले वर्ष मदरसों का सर्वे कराया था। इसमें करीब साढ़े आठ हजार मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाए गए थे। सर्वे में नेपाल से लगी उत्तर प्रदेश की सीमा में बड़ी संख्या में मदरसे पकड़े गए थे। इन मदरसों की आय का स्रोत जकात (दान) बताया गया था। अब निकली जाँच शुरू कर दी गयी है। अधिकारियों की दो टीमें अगले 13 जुलाई तक इनकी जाँच कर सरकार को रिपोट सौपेगीं।
5- BSP प्रमुख Mayawati ने कहा- राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना व मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ेगी बसपा, इसी माह से शुरू होगा चुनाव अभियान
लखनऊ बसपा प्रमुख मायावती ने राजस्थान , छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश व तेलंगानामें होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है। मायावती ने कहा कि इन चारों राज्यों में बसपा चुनाव लड़ेगी। इन जगहों पर चुनाव प्रचार की कमान आकाश आनंद व रामजी गौतम को दी गई है।
6- आज बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) छापेमारी पूरी की
चेन्नई तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों नेम आज बुधवार को तड़के छापेमारी पूरी की | फिर उनको पूछताछ के लिए अपने साथ हिरासत में लेकर रवाना हुए। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है।मनी लॉन्ड्रिंग केस में तमिलनाडु के बिजली मंत्री गिरफ्तार, ईडी की कार्रवाई के दौरान रो पड़े।
7- Cyclone Biparjoy News: चक्रवाती बिपरजॉय तूफान 15 जून की शाम सौराष्ट्र एवं कच्छ के तटीय क्षेत्र से टकराएगा।
महाराष्ट्र और गुजरात में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, इसके प्रभाव से 14 से 16 जून तक भारी वर्षा हो सकती है।चक्रवाती बिपरजॉय तूफान लगभग 150 किमी की रफ्तार से 15 जून की शाम सौराष्ट्र एवं कच्छ के तटीय क्षेत्र से टकराएगा।
8 - भाजपा नेता के गढ़ में अखिलेश यादव देंगे चुनौती
लखनऊ भाजपा नेता के गढ़ में अखिलेश यादव चुनौती देंगे। समाजवादी पार्टी 2024 चुनाव के लिए अपना रही नई रणनीति। आज अखिलेश यादव का लोक जागरण रथ हरदोई पहुंचेगा। अगले 24-25 जून को अखिलेश यादव हरदोई पहुंच सकते हैं।
9 -शिक्षा महानिदेशक की बैठक में बनियान में दिखा अधिकारी निलंबित
लखनऊ शिक्षा महानिदेशक की बैठक में एक अधिकारी बनियान में दिखा। बैठक में बनियान पहने दिखा अधिकारी को निलंबित किया गया। शिक्षा महानिदेशक वीके आनंद ने निलंबन केआदेश दिए। विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक थी। जिलों में तैनात अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई थी। फिलहाल बनियान में दिखे अधिकारी की पहचान नहीं हुई। अधिकारी के निलंबन के आदेश जारी जो गए , अधिकारी की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है।
10- एयरपोर्ट पर 1.07 करोड़ रुपए के सोने के साथ 2 युवक पकड़े गए
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों को बड़ी कामयाबी मिली है। 1.07 करोड़ रुपए के सोने के साथ 2 युवक पकड़े गए, शारजाह से आए 2 युवकों से 1.731 किलो सोना बरामद हुआ। दोनों युवकों ने सोना अंडरवियर में छिपा रखा था। शारजाह से इंडिगो की फ्लाइट 6ई-1424 से युवक आए थे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. ..