एक घर से उठी दो अर्थियां: पिता की मौत के बाद बेटे की भी ह्रदय गति रुकने से मौत

एक घर से उठी दो अर्थियां: पिता की मौत के बाद बेटे की भी ह्रदय गति रुकने से मौत

वृद्ध पिता के मृत्यु का सदमा 45 वर्षीय पुत्र बर्दाश्त न कर सका और एक घंटे बाद ही बेटे के दिल की धड़कन थम गई। परिवार में एक साथ दो अर्थी उठने की वजह से गाँव में कोहराम मच गया।

                            परिवार में एक साथ दो अर्थी उठने की वजह से गाँव में कोहराम मच गय

जमानियाँ / गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरुइन में बुधवार की अपराह्न करीब 3 बजे वृद्ध पिता के मृत्यु का सदमा 45 वर्षीय पुत्र बर्दाश्त न कर सका और एक घंटे बाद ही बेटे के दिल की धड़कन थम गई। जिससे बेटे की मौत हो गई। परिवार में एक साथ दो अर्थी उठने की वजह से गाँव में कोहराम मच गया। गुरुवार को पिता-पुत्र की अत्येष्ठी एक साथ की हुई, जिससे ग्रामीणों की आंखें नम हो गई।

परिजनों के अनुसार ग्राम बरुइन निवासी 65 वर्षीय जयराम राम दो माह पूर्व हर्निया का आपरेशन कराये थे तभी से बिमार चल रहे थे। अचानक बुधवार की अपराह्न करीब 3 बजे दम तोड़ दिये। उनका बड़ा पुत्र राजेन्द्र राम (45) भी कई दिनों से बिमार चल रहे थे। पिता की मृत्यु होने पर देखने हेतु शव के पास गये तथा पिता के मृत्यु का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाये और करीब 4 बजे इनके दिल की धड़कन बन्द हो गई। जिससे इनकी मौत हो गई। 

राजेन्द्र दो भाइयों में बड़ा था तथा गुजरात में रहकर नौकरी करता था। एक माह पूर्व ही घर पर आया था। इनके तीन बच्चे है। पिता व पुत्र का निधन होने से परिवार में कोहराम मच गया तथा माता सुभद्रा देवी व पत्नी गीता देवी सहित परिजनों के ऑखों से ऑसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था। गुरुवार को पिता व पुत्र की अर्थी एक साथ उठी तथा अत्येष्ठी भी एक साथ हुई। यह देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों की आंखें नम हो गई।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. .