बड़ी खबर : गाजीपुर में धड़ल्ले से चल रहे बिना रजिस्ट्रेशन के पैथोलाॅजी सेंटर !

बड़ी खबर : गाजीपुर में धड़ल्ले से चल रहे बिना रजिस्ट्रेशन के पैथोलाॅजी सेंटर !

नगर से लेकर देहात तक इन दिनों अवैध पैथालॉजी लैब की बाढ़ सी आ गई है। कुछ अवैध पैथालॉजी लैबों का संचालन कलेक्शन सेंटर की आड़ में धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है।
गाजीपुर में धड़ल्ले से चल रहा बिना रजिस्ट्रेशन के पैथोलाॅजी

👉अवैध पैथालॉजी सेंटर की नगर में भरमार, स्वास्थ्य विभाग क्यों नहीं करता कार्रवाई 

गाजीपुर। नगर से लेकर देहात तक इन दिनों अवैध पैथालॉजी लैब की बाढ़ सी आ गई है। कुछ अवैध पैथालॉजी लैबों का संचालन कलेक्शन सेंटर की आड़ में धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है। जानकारी के बाद भी स्वास्थ्य विभाग क्यों नहीं कार्रवाई करता है।  इसके पीछे भ्रष्टाचार पीछा हुआ है। 

उदाहरण की बात करे तो जनपद के खानपुर क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चट्टी पर स्थित बिना रजिस्ट्रेशन के एक डायग्नोस्टिक सेंटर धड़ल्ले से चल रहा है, जिसका संचालक की योग्यता की बात किया जाय तो D.M.L.T.(kol.) है। जबकि जांच रिपोर्ट पर भी हस्ताक्षर संचालक के द्वारा ही कर के दिया जा रहा है,जांच रिपोर्ट बहुत कम समय में ही तैयार करके मरीज को दे दिया जाया है।

अब देखना यह होगा कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसर इन अवैध पैथोलॉजी लैब पर किस तरह की कार्रवाई करते हैं। बिना रजिस्ट्रेशन व अधिकृत मान्यता न होने के बावजूद संचालित हो रही पैथोलॉजी लैबों के बारे में सबकुछ जानते हुए भी स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। 

सैदपुर,सदात, शादियाबाद, नन्दगंज, बहरियाबाद, भीमापार,मकदुमपुर, दुल्लहपुर सहित इलाके में जगह-जगह पैथोलॉजी लैब खोल लिया गया है।


जिले में कई दर्जन अवैध लैब कलेक्शन सेंटर की आड़ में चल रहे है। इन लैब का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है और लोगों की सैंपल लेकर जांच की जा रही है। जांच के नाम पर मरीजों से अनाप शनाप पैसा भी लिया जाता है। और रिपोर्ट में भी गड़बड़ी की शिकायत मिलती है।


न योग्यता न रजिस्ट्रेशन,फिर भी धड़ल्ले से संचालन


पैथोलॉजी लैब संचालन के लिए शासन द्वारा विधिवत नियम लागू किये गये है। लेकिन कुछ आश्चर्यजनक रूप से डी.एम.एल.टी व उनके सहयोगी तक लैब संचालित कर रहे हैं।  वह रिपोर्ट में साइन‌ करके भी दे रहे हैं जबकि लैब संचालक एमबीबीएस, एमडी पैथोलॉजिस्ट होना चाहिए। 


इतना ही नहीं अवैध तरीके से संचालित हो रहे लैब के पास न ही नियमानुसार पाल्यूशन बोर्ड का रजिस्ट्रेशन है और न ही मेडिकल वेस्ट फर्म का पंजीयन है। लैब के पास पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का रजिस्ट्रेशन, पंजीकृत मेडिकल वेस्ट सर्विस से एग्रीमेंट, सीएमओ आफिस का रजिस्ट्रेशन,फायर ब्रिगेड का परमिशन, दुकान का किरायनामा होना आवश्यक है।इसके विपरीत सारे नियमों को ताक पर रखकर पैथोलॉजी लैब का संचालन हो रहा है, इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है।


क्या कहते हैं प्रभारी चिकित्साधिकारी 

 डाॅ.दीपक पाण्डेय प्रभारी चिकित्साधिकारी सैदपुर कहते हैं कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है कोलकाता डायग्नोस्टिक सेंटर पैथोलॉजी लैब की जांच की जाएगी। अवैध संचालन होता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. .