नौरंगाबाद स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित नाइट कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता नौरंगाबाद का उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक सकलडीहा राजेश कुमार राय ने किया |
![]() |
फोटो - मैच उद्घाटन में सीओ राजेश कुमार राय |
By Diwakar Rai /धीना, चंदौली। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत लगी रहती है। हर हार के बाद कुछ सीखने का मौका मिलता है। उक्त बातें नौरंगाबाद स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित नाइट कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता नौरंगाबाद में उद्घाटन समारोह के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक सकलडीहा राजेश कुमार राय ने कहीं।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हर युवक को कोइ न कोई खेल ज़रूर खेलना चाहिए। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क विकास करता है। खेल कूद में हार जीत लगा रहता है। हर हार के बाद मंथन कर आगे बढ़ते रहना चाहिए। कभी भी विवाद नहीं करें बल्कि अंपायर जो निर्णय दे उसे सहजता से स्वीकार कर लेना चाहिए। इस बीच भैंसा और धानापुर के बीच उद्घाटन मैच खेला गया।
भैंसा द्वारा टास जीतकर पहले फील्डिंग का फ़ैसला लिया। धानापुर पहले बैटिंग करते हुए 8ओवर में इक्यावन रन बनाए। जिसमें दिलशाद ख़ान ने 15 रन तो सलमान खान 14रन बनाकर पांच विकेट पर 51रन बना लिए। जवाब में उतरी भैंसा की टीम ने प्रज्वल 21रन के योगदान से पूरे ओवर की समाप्ति पर 50 रन ही बना सकी।
इस तरह धानापुर की टीम ने मैच को अपने नाम कर लिया। इस दौरान ग्राम प्रधान अरशद अली, डा लुकमान खां, नेसार अहमद, जावेद खान,हाजी मुजीबुल्ला खां, शहरुम खां, मुगले आज़म खां आदि लोग मौजूद रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News.