तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार बदमाश को पुलिस ने भेजा जेल

तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार बदमाश को पुलिस ने भेजा जेल

जनौली पुलिया के समीप गुरुवार की रात पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत बाइक सवार एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।


 फोटो -धीना पुलिस संग गिरफ्तार युवक

By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली। थाना क्षेत्र के जनौली पुलिया के समीप गुरुवार की रात पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत बाइक सवार एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। मौके पर तलाशी में अभियुक्त के पास से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ।पुलिस ने युवक को बाइक सहित थाने लाकर कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

धीना थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज अपने हमराही उपनिरीक्षक शिवबाबू यादव, सुग्रीव गुप्ता, हेड कांस्टेबल दुष्यंत यादव, जितेंद्र पाल, राहुल चौहान गुरुवार की रात जनौली पुलिया के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे।

तभी बाइक सवार तेजी से विपरीत दिशा से आ रहा था।पुलिस ने टार्च की रोशनी से युवक को रोकने का इशारा किया।इस पर युवक बाइक घुमाकर तेज गति से भागने लगा।पुलिस ने बाइक सवार युवक का पीछाकर रोकर तलाशी किया।

मौके के युवक के पास से एल तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ।पुलिस ने गिरप्तार युवक विजय कुमार यादव उर्फ रिंकू यादव पुत्र सुदर्शन यादव निवासी बरहन थाना धीना को कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक धीना  हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि अवैध असलहा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है|

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News.