रेल फाटक पर जागरूकता रैली निकाल कर ट्रेनों के आवागमन के समय बाइक सवार व वाहन चालकों को जागरूक कर रेल का सहयोग करने का आह्वान किया गया |
![]() |
फोटो | जागरूक करते एसएस दिलदारनगर, आरपीएफ प्रभारी |
By-By Diwakar Rai / दिलदार नगर, गाजीपुर।पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के संरक्षा संगठन के निर्देश पर गुरुवार के दिन बाजार 86बी टी,85 ए टी, व87 बी ई तीनो रेल फाटक पर जागरूकता रैली निकाल कर ट्रेनो के आवागमन के समय बाइक सवार व वाहन चालक रेलवे क्रासिंग तथा फाटक पार करते जान जोखिम में न डालकर सावधानी पूर्वक रेल फाटक पा करने के लिए आने जाने वालों को जागरूक कर रेल का सहयोग करने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर दानापुर मंडल के संरक्षा संगठन द्वारा आयोजित दिलदारनगर बाजार के रेल फाटक पर जागरूकता रैली निकाल कर ट्रेनो केआवागमन के समय फाटक बन्द रहने पर बाइक सवार व वाहन चालक रुक कर ट्रेनो के जाने के बाद रेल फाटक पार करते कान में इयरफोन व मोबाईल तथा म्यूजिक सिस्टम प्रयोग न करे .
साथ ही साथ ऐसे फाटक जहाँ कोई गेटमैन नही है सावधानी पूर्वक दोनों तरफ ट्रेनो को देखकर रेल फाटक पार करे लेकिन अवैध रेल फाटक से जान जोखिम में डालकर फाटक पार करना दंडनीय अपराध है। साथ ही समय बचाने के लिये अपने को दुर्घटना को ओर न धकेले क्योकि थोड़ी लापरवाही दुःखदाई हो सकता है।
इस मौके पर परिचालन निरीक्षक संजय कुमार,स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खान, उप स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार,आर पी एफदिलदार नगर के निरीक्षक प्रभारी बाल गंगाधर, उप निरीक्षक नवींन कुमार, पंकज सिंह, सेराज अंसारी,अरविंद कुमार, मनोज कुमार, मिथिलेश, गोरख राम,महेंद्र शर्मा, उपस्थित थे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. ..