बड़ी खबर : स्वास्थ्य विभाग की जाँच में खुल गयी प्राईवेट अस्पतालों की कलई ,बगैर रजिस्ट्रेशन संचालित हॉस्पिटल सीज

बड़ी खबर : स्वास्थ्य विभाग की जाँच में खुल गयी प्राईवेट अस्पतालों की कलई ,बगैर रजिस्ट्रेशन संचालित हॉस्पिटल सीज

CMO डा. वाईके राय के निर्देश पर सकलडीहा में चार प्राइवेट हॉस्पिटल और एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी किया गया। स्वास्थ्य विभाग की जाँच में प्राईवेट अस्पतालों की कलई खुल गयी | 

बड़ी खबर : स्वास्थ्य विभाग की जाँच में खुल गयी प्राईवेट संचालित अस्पतालों की कलई ,बगैर रजिस्ट्रेशन संचालित हॉस्पिटल सीज

Highlights : 

👉पूजा अस्पताल, अभिषेक हॉस्पिटल, हनुमान औषधालय, दिव्या हॉस्पिटल, विशाल अल्टासाउंड सेंटर पर छापेमारी

👉बगैर रजिस्ट्रेशन संचालित व साक्ष्य नहीं दिखाने पर सीज
 
👉अस्पताल में भर्ती मरीजों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पलात में भेजा गया
 
👉एमबीबीएस डाक्टरों के नाम पर सिर्फ बोर्ड मिला, न ही डाक्टर मौजूद नहीं कोई साक्ष्य 

👉रजिस्टर्ड अस्पताल पर दर्ज एमबीबीएस डाक्टरों की उपस्थिती और समय निर्धारित होगा

👉किसी भी अस्पताल या जांच केन्द्र पर आशा कार्यकत्री मरीज के साथ पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

सकलडीहा, चंदौली /  Purvanchal News Print मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाईके राय के निर्देश पर मंगलवार को दोपहर बाद एसडीएम मनोज पाठक और एडीशनल सीएमओ डा आरबी शरण व सीएचसी अधीक्षक डा संजय यादव के नेतृत्व में चार प्राइवेट हॉस्पिटल और एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी किया गया। 

बगैर रजिस्ट्रेशन संचालित व साक्ष्य नहीं दिखाने पर सीज कर दिया गया। अस्पताल में भर्ती मरीजों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पलात में भर्ती कराया गया। विभागीय जांच पड़ताल से अस्पताल और अल्टासांउड व पैथलॉजी सेंटर संचालकों में खलबली मच गया। कई संचालक अपनी नर्सिंग और जांच सेंटर बंद कर छापेमारी टीम के आगे पीछे वॉच करते रहे।
बड़ी खबर : स्वास्थ्य विभाग की जाँच में खुल गयी प्राईवेट संचालित अस्पतालों की कलई ,बगैर रजिस्ट्रेशन संचालित हॉस्पिटल सीज

जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्राइवेट अस्पताल के कारण मिल रही शिकायतों को दुरूस्त करने की कवायद में जुट गये है।  सीएमओ के निर्देश पर एसडीएम मनोज पाठक व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ दोपहर बाद छापेमारी की कार्रवाई शुरू किया। घरचित नहर के पास सकलडीहा चंदौली मार्ग पर पूजा अस्पताल, अभिषेक हॉस्पिटल, हनुमान औषधालय, दिव्या हॉस्पिटल पर छापेमारी किया। वहां एमबीबीएस डाक्टरों के बोर्ड पर नाम होने के बाद कोई डाक्टर मौजूद नही होने व कोई साक्ष्य नहीं  दिखाया गया। 

 

बड़ी खबर : स्वास्थ्य विभाग की जाँच में खुल गयी प्राईवेट संचालित अस्पतालों की कलई ,बगैर रजिस्ट्रेशन संचालित हॉस्पिटल सीज


वहां पर आपरेशन किये गये दो मरीजों को एम्बुलेंस से बुलाकर जिला अस्पताल भेजा गया। इसके बाद हास्पीटल को सीज करा दी गयी। इसके बाद विशाल अल्टासाउंड सेंटर पर छापेमारी किया गया। जहां डाक्टर नही होने के बाद भी अल्ट्रासाउंड होने पर नाराजगी जताते हुए बंद करा दिया गया। इसके पूर्व एसडीएम आवास के समीप संचालित अस्पताल पर छापेमारी किया गया। 

बड़ी खबर : स्वास्थ्य विभाग की जाँच में खुल गयी प्राईवेट संचालित अस्पतालों की कलई ,बगैर रजिस्ट्रेशन संचालित हॉस्पिटल सीज
जहां ओटी सहित विभिन्न प्रकार की दवा प्राप्त किया गया।  दो अस्पताल पर छापेमारी किया गया। साक्ष्य नही दिखा पाने पर अस्पताल को सीज करा दिया गया। एडीशनल सीएमओ डा आरबी शरण ने बताया कि बगैर रजिस्ट्रेशन संचालित अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।  इस मौके पर एडीएम मनोज पाठक, सीएचसी अधीक्षक डा संजय यादव, कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य, लव मिश्रा, क्षितिज सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

बड़ी खबर : स्वास्थ्य विभाग की जाँच में खुल गयी प्राईवेट संचालित अस्पतालों की कलई ,बगैर रजिस्ट्रेशन संचालित हॉस्पिटल सीज

रजिस्टर्ड अस्पताल पर दर्ज एमबीबीएस डाक्टरों की उपस्थिती और समय निर्धारित होगा। अस्पताल के बाहर बड़े अक्षरों में डाक्टर के बैठने का समय लिखा होना चाहिये। मुख्य चिकित्साधिकारी के नाम से डाक्टरों की ऐफीडेविड जमा किया जायेगा।
जांच के दौरान एक सेंटर पर तीन आशा कार्यकत्री के होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नाम नोट कर सीएचसी अधीक्षक को कार्रवाई के लिये लिखा। चेताया किसी भी अस्पताल या जांच केन्द्र पर आशा कार्यकत्री मरीज के साथ पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी
... और भी पढ़ें खबरें  :- 






सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. .