प्रेमी को पाने के लिए रुबीना से रूबी बन गई प्रेमिका, मजहब की तोड़ दीवार रचाई शादी

प्रेमी को पाने के लिए रुबीना से रूबी बन गई प्रेमिका, मजहब की तोड़ दीवार रचाई शादी

एक युवती ने अपने प्रेमी को पाने के लिए मजहब सारे दीवारओं को तोड़ डाली। रुबीना बेगम से अपना नाम रूबी अवस्थी रख ली। इसके बाद अपने प्रेमी से शादी कर ली|

प्रेमी को पाने के लिए रुबीना से रूबी बन गई प्रेमिका, मजहब की तोड़ दीवार रचाई शादी
प्रेमी को पाने के लिए रुबीना से रूबी बन गई प्रेमिका, मजहब की तोड़ दीवार रचाई शादी

बहराइच। जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्रके एक युवती ने अपने प्रेमी को पाने के लिए मजहब सारे दीवारओं को तोड़ डाली। उसने धर्म परिवर्तन करते हुए रुबीना बेगम से अपना नाम रूबी अवस्थी रख ली। इसके बाद अपने प्रेमी से शादी कर ली। प्रेमिका द्वारा उठाया गया यह कदम जिले में चर्चा बिषय बना हुआ है। विवाह के बाद प्रेमिका अपने प्रेमी से घर चली गई है।

शिवपुरा गांव निवासी रुबीना बेगम (18) को गांव के शेष कुमार अवस्थी से प्यार हो गया । दो सप्ताह पूर्व रुबीना अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। पिता ने अपहरण का मुकदमा प्रेमी के विरुद्ध कोतवाली में दर्ज करवा दिया। इस दौरान प्रेमी और प्रेमिका दोनों मुंबई चले गए। पुलिस ने दो समुदाय का मामला देख प्रेमी और प्रेमिका को मुंबई से बरामद भी कर लिया।

 फिर सोमवार को दोनों को कोर्ट में जब पेश किया गया तो रुबीना ने वकील दिनेश सिंह जायसवाल ने धर्म परिवर्तन कर नाम रूबी अवस्थी रखने और प्रेमी से शादी करने की बात अदालत को बताई ।फिर , युवती ने अपने घर जाने से इंकार कर दिया। जिस पर कोर्ट ने सारे दस्तावेज देखने के बाद रुबीना उर्फ रूबी को स्वतंत्र रहने का आदेश दे दिया। 

प्रेमी को पाने के लिए रुबीना से रूबी बन गई प्रेमिका, मजहब की तोड़ दीवार रचाई शादी

अधिवक्ता दिनेश सिंह जायसवाल ने बताया कि कोर्ट के फैसले से अब दोनों खुश हैं। साथ ही परिवार हंसी खुशी रह रहे हैं। कोतवाली में दर्ज मुकदमा भी इसी आधार पर फाइनल गया। कोर्ट के आदेश के बाद विवेचक अनुराग प्रताप सिंह ने रुबीना उर्फ रूबी के लड़के पक्ष को सौंप दिया। 

बतादें कि कोतवाली देहात के शिवपुरा गांव निवासी रुबीना उर्फ रूबी के परिजनों ने शेष कुमार अवस्थी के विरुद्ध नामजदअपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस को रुबीना के नाबालिक होने का एक पत्र भी दिया था। कोर्ट ने विद्यालय का अंकपत्र देखा तो उसमें रुबीना 18 वर्ष तीन माह 28 दिन की बालिग युवती निकल गयी । जिस पर सारा मामला ही पलट गया और पुलिस को रूबी को लड़के पक्ष को सौंप देना पड़ा। 

 ... और भी पढ़ें खबरें  :- 







सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. .