प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा द्वारा गठित टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना कन्दवा में 11 जून को पंजीकृत मु0अ0सं0 54/2023 धारा 308/325/323/504/506 भादवि में त्वरित कार्यवाही की।
By Diwakar Rai / धीना, चंदौली | पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद में वांछित अभियुक्त/वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर रामबीर सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा द्वारा गठित टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना कन्दवा में 11 जून को पंजीकृत मु0अ0सं0 54/2023 धारा 308/325/323/504/506 भादवि में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सुर्दशन यादव पुत्र स्व0 शिवमूरत यादव निवासी ग्राम चारी थाना कन्दवा जनपद चन्दौली उम्र 40 वर्ष के घर दबिश देकर उसको उसके घर से सोमवार को समय 09.30 बजे शांति व्यवस्था के क्रम में चौकी इंचार्ज रामपुर मनोज कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक कृपा शंकर यादव द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।