कमालपुर पौराणिक तालाब की दुर्दशा की खबर के बाद जन प्रतिनिधि व प्रशासन ने दी सफाई, कहा - जल्द शुरू होगा सुंदरीकरण

कमालपुर पौराणिक तालाब की दुर्दशा की खबर के बाद जन प्रतिनिधि व प्रशासन ने दी सफाई, कहा - जल्द शुरू होगा सुंदरीकरण

कमालपुर पौराणिक तालाब की दुर्दशा की खबर के बाद जन प्रतिनिधि व प्रशासन ने कमालपुर के पौराणिक तालाब के सुंदरीकरण की पहल शुरू कर दी है |

ग्राम प्रधान व व्यापर मंडल अध्यक्ष कमालपुर सुदामा जायसवाल

👉ब्लाक प्रमुख धानापुर अजय सिंह ने लिया संज्ञान, पौराणिक कमालपुर तालाब के सुंदरीकरण पर दिया जोर 

👉व्यापर मंडल अध्यक्ष कमालपुर व ग्राम प्रधान सुदामा जायसवाल बोले - सरोवर की खुदाई, छठ घाट निर्माण, बैरेकेटिंग अन्य कार्य क्षेत्र पंचायत निधि से कराएंगे 

By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली | विकास खंड धानापुर अंतर्गत स्थित कस्बा कमालपुर में स्थित राम जानकी मंदिरके पास पौराणिक तालाब अमृत सरोवर की खुदाई, छठ पूजा हेतु घाटों का निर्माण सुन्दर सीढ़ियां गहरे पानी के बचाव हेतु बैरिकेटिंग का कार्य क्षेत्र पंचायत निधि से जल्द शुरू कराया जायेगा |

अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार द्वारा नाप जोख करके पत्रावली मनरेगा मजदूरों की सब तैयार कर दी गयी है | अभी वर्तमान में दूधिया तालाब शिवमंदिर के खुदाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। वहां जैसे ही कार्य पूर्ण हो जायेगा, इस पौराणिक तालाब का कार्य शुरू कर दिया जायेगा |
ब्लाक प्रमुख धानापुर अजय सिँह
उक्त तालाब को पानी निकालकर सुखाने का यही उद्देश्य है इस तालाब के सुंदरीकरण का कार्य ब्लाक प्रमुख धानापुर अजय सिँह के सौजन्य से कराया जायेगा | ग्राम प्रधान व व्यापर मंडल अध्यक्ष कमालपुर सुदामा जायसवाल ने पंचायत भवन कमालपुर पर सोमवार को पत्र प्रतिनिधियों से एक प्रेस वार्ता में कही |


इस संबंध में खंड विकास अधिकारी धानापुर विजय कुमार ने बताया कि कमालपुर कस्बा का पौराणिक तालाब पर जल्द ही कार्य शुरू करा दिया जायेगा |



सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. .