योग ने मोदी को विश्व के शीर्ष नेताओं में गिनती कराई : डॉ. महेंद्र नाथ पांडे

योग ने मोदी को विश्व के शीर्ष नेताओं में गिनती कराई : डॉ. महेंद्र नाथ पांडे

नवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने छत्रधारी पीजी कॉलेज के प्रांगण में वृहद योगाभ्यास करते समय, क्या बोले - पढ़ें पूरी खबर |

योग ने मोदी को विश्व के शीर्ष नेताओं में गिनती कराई : डॉ. महेंद्र नाथ पांडे
केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडे

चंदौली । नवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने छत्रधारी पीजी कॉलेज के प्रांगण में वृहद योगाभ्यास कराते समय अपने दिल की बात छात्र-छात्राओं तथा उपस्थित योग के साथियों के सामने बात रखी । उन्होंने कहा की आज भारत की जो छवि पूरे विश्व में विश्व गुरु बनने की दशा में आगे बढ़ी है, उसमें विश्वास की भूमिका निभाने वाले योग को विश्व के लोगों ने माना।

योग ने मोदी को विश्व के शीर्ष नेताओं में गिनती कराई : डॉ. महेंद्र नाथ पांडे
 

 

योग को भारत के ऋषि मुनियों ने स्थापित किया था इस अदृश्य विधा को स्थापित कराने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री ऐसे मोदी जी हुए जिन पर पूरे विश्व के लोगों ने विश्वास करके योग को अपनाया और उसकी चमत्कारिक दशा और दिशा को जानकर योग पर विश्वास किया उसके बाद मोदी पर विश्वास किया आज मोदी 223 राष्ट्राध्यक्ष  के बीच में प्रथम श्रेणी में गिने जा रहे हैं | 

आज के दिन प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में है, और वहां उन्होंने बॉस की भूमिका निभाते हुए योग किया । इसके बारे में बारीकी से बताया। इससे लगता है कि हम धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं, पूरा विश्व समझता है कि भारत मानव कल्याण की बात करता है। भारत के करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है, इसलिए भारत को शीर्ष नेताओं के प्रथम पायदान पर रखने में कोई हर्ज नहीं है। आज योग वैश्विक परिदृश्य पर सबसे आगे है। योग से शरीर स्वस्थ रहता है। योग में तत्काल एक्यूप्रेशर सिस्टम से नसों पर दबाव डालकर कोई भी रोग आप बिना दवा का अपना इलाज स्वयं कर सकते हैं ।

योग ने मोदी को विश्व के शीर्ष नेताओं में गिनती कराई : डॉ. महेंद्र नाथ पांडे
महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में DM चंदौली

बस जरूरत है, नसों के पॉइंट को समझना पूरे बॉडी के सरकुलेशन को दोनों हाथों और पैरों के बीच में स्थापित है उस बिंदु को जानकर उसको दबाना। इस प्रकार से योग करते हुए निरोगी काया पर सौ परसेंट विश्वास कर सकते हैं और 100 वर्षों तक जीने की कामना कर सकते हैं, इस योगाभ्यास के कार्यक्रम में भाजपा के तमाम नेता तथा अरुण एकेडमिक तथा अंबरोशिया के प्रबंधकीय व्यवस्थाओं ने उपस्थित जन सैलाब का मन मोह लिया। विशेष तौर पर डॉ अरुण कुमार सिंह की भूमिका को लोगों ने खूब सराहा और उनके स्वास्थ्य लाभ को लेकर तमाम बातें किया। जिसमें डॉ अरुण कुमार सिंह ने 62 वर्ष की उम्र होते हुए भी दवा से दूर रहने की कला बताई।


दूसरी तरफ महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में जिला अधिकारी चंदौली के दिशा निर्देश के अनुसार जिले के तमाम अधिकारी उनके साथ योगाभ्यास किए और इसमें अंतरराष्ट्रीय योग को तन-मन-धन से समर्पित होते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. ..