Chandauli Politics : भाजपा की जनसभा में भीड़ क्यूं नदारद थीं, जनता का मोहभंग या नेताओं की वादाखिलाफी !

Chandauli Politics : भाजपा की जनसभा में भीड़ क्यूं नदारद थीं, जनता का मोहभंग या नेताओं की वादाखिलाफी !

भाजपा की जनसभा में भीड़ नदारत थीं, कुर्सियां खाली पड़ी हुयी थीं। यह जनता का मोहभंग है या नेताओं की वादाखिलाफी, जो चर्चा का विषय बना रहा | 


Chandauli Politics : भाजपा की जनसभा में भीड़ क्यूं नदारद थीं, जनता का मोहभंग या नेताओं की वादाखिलाफी !

चंदौली। मंगलवार की देर शाम जिला मुख्यालय के नवीन मंडी परिसर में भाजपा की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में भाजपा के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने संबोधित किया। जनसभा में भीड़ नदारत थीं, कुर्सियां खाली पड़ी हुयी थीं। यह जनता का मोहभंग है या नेताओं की वादाखिलाफी, जो चर्चा का विषय बना रहा ! 

 इस मौके पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को गिने चुने और खाली कुर्सियों के सामने अपनी पार्टी की नीतियों और केंद्र तथा राज्य सरकारों के उपलब्धियों का खूब बखान करते रहे । वहीं जनसभा में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि देश आगे तेजी से बढ़ रहा है। विकास के तमाम योजनाएं गुणवत्ता पूर्वक संचालित हो रही है। जरूरतमंदों को इसका लाभ भी मिला है। परन्तु विपक्ष के लोग मुद्दा विहिन राजनीति करने में लगे हैं। 

जनसभा में भीड़ नदारत थीं, कुर्सियां खाली पड़ी हुयी थीं।

जनसभा में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि चंदौली को धान का कटोरा कहा जाता है। धान की खेती के दौरान किसानों को सिंचाई के लिए पानी की कोई कमी नहीं होगी। नरायनपुर और भुपौली में गंगा नदी पर लगे पम्प कैनाल पूरी क्षमता से संचालित किए जाएंगे।

इस दौरान प्रभारी मंत्री संजीव गोंड, विधायक सुशील सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, वाराणसी के भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, मीना चौबे, अभिमन्यु सिंह, अनिल सिंह, राणाप्रताप सिंह, उमाशंकर सिंह, अजगरा विधायक टी राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. ..