अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने भीम आर्मी के खिलाफ वाराणसी पुलिस कमिश्नरी में शिकायत दर्ज कराया है।
👉मामला भीम आर्मी के चीफ चंदशेखर रावण पर जानलेवा हमले के बाद सोशल मीडिया पर राजपूत समाज को गाली देने का आरोप
वाराणसी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने भीम आर्मी द्वारा राजपूत समाज को सोशल मीडिया पर गाली देने के खिलाफ वाराणसी पुलिस कमिश्नरी में शिकायत दर्ज कराया है।
अपर पुलिस कमिश्नर को दिए गए पत्र में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि भीम आर्मी के चीफ चंदशेखर रावण के ऊपर सहारनपुर में जानलेवा हमला हुआ। अभी तक हमलावर की न तो पहचान हुयी और न ही गिरफ्तारी हुई। भीम आर्मी के एक कार्यकर्ता महक सिंह द्वारा सोशल मिडिया फेसबुक पर लाइव आकर खुले मंच से सैकड़ों लोगों के बीच राजपूत समाज को गाली दिया गया।
क्षत्रिय महसभा के प्रदेश अध्यक्ष ने वाराणसी अपर पुलिस कमिश्नर के यहां शिकायत दर्ज कराते हुए मांग किया कि इस तरह भीम आर्मी के व्यवहार से भाई चारा बिगड़ेगा। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त करवाई करते हुए उचित दंड दिए जाने की मांग की है।