बैंक सरकारी विभागों से समन्वय स्थापित कर स्वरोजगार के अवसर को बढ़ाएं : जिलाधिकारी

बैंक सरकारी विभागों से समन्वय स्थापित कर स्वरोजगार के अवसर को बढ़ाएं : जिलाधिकारी

डीएम निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया |

बैंक सरकारी विभागों से समन्वय स्थापित कर स्वरोजगार के अवसर को बढ़ाएं : जिलाधिकारी

 👉डीएलआईसी की बैठक में डीएम ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

चंदौली / पीएनपी। डीएम निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा डीएम को उक्त योजना के अंतर्गत बैंकवार प्रगति से अवगत कराया गया। बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि विभिन्न विभागों की बैंक प्रायोजित जितनी भी योजनाएं जिले में संचालित हैं, उनकी शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति कर लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दें। बैंक सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को पूर्ण करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें।

 बैठक के दौरान डीएम द्वारा जनपद में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं बचत खातों को प्रगति एवं जिले में बैंकिंग सुविधाओं के साथ ही सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से प्रायोजित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज कुमार बरनवाल, यूनियन बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक अंजनया मोहंती के अलावा जनपद के समस्त बैंक के प्रतिनिधि ने बैठक में सहभागिता की। 

बैठक में डीएम  ने कहा कि सभी बैंक सरकारी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए जिले में स्वरोजगार के अवसर को बढ़ाएं। डीएम द्वारा समस्त बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए कहा कि जिन बैंकों की प्रगति संतोषजनक नहीं है उन बैंकर्स को हिदायत देते हुए अगली समीक्षा बैठक तक सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही मुद्रा योजना, स्वयं सहायता समूह, एफपीओ को ज्यादा से ज्यादा लोगो को अच्छादित करने को निर्देश दिए। बैठक के अंत में सभी बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा बेहतर प्रगति का आश्वासन दिया एवं इसके साथ बैठक का समापन किया गया

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.