बढवल राजवाहा में टेल तक पानी नहीं पहुंचने के कारण दर्जनों गांवों के किसानों की धान की नर्सरी पानी के अभाव के कारण नहीं पड़ पा रही है |
![]() |
सूखी पड़ी नहर, बढवल राजवाहा में टेल तक पानी नहीं |
👉किसानों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों पर लगाया उदासीनता का आरोप
रघुनाथ प्रसाद / चंदौली /पीएनपी। जनपद के नहरों में पानी पूरी क्षमता से नहीं चलाया जा रहा है। आलम यह है कि बढवल राजवाहा में टेल तक पानी नहीं पहुंचने के कारण दर्जनों गांवों के किसानों की धान की नर्सरी पानी के अभाव के कारण नहीं पड़ पा रही है। कुम्हारी गांव के अजय यादव और पंकज श्रीवास्तव का कहना है कि पूरा जून महिना बीतने को हैं।
मगर अभी तक नहर के पानी बिना धान की नर्सरी नहीं पड़ पाई है। बरठी गांव के मोनू पटेल व सुरेश गोंड ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के उदासीनता के कारण बढ़वल राजवाहा का पानी टेल तक नहीं पहुंच पाना ही सबसे बड़ा उदाहरण है।और सिंचाई विभाग व नहर विभाग के ऊपर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। वहीं नरैना गांव के पूर्व प्रधान बाबा गोंड व बिपिन बिहारी पांडेय ने कहा कि नरैना गांव के ग्रामीणों द्वारा कई बार कंप्लेन किया गया मगर आज तक नहर में पानी पूरी क्षमता से ना आने के कारण नरैना गांव के किसान अपनी धान की नर्सरी नहीं डाल पाए हैं जबकि जुलाई महीना आने वाला है।
वहीं दिवाकरपुर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान तेजू बिंद ने सरकार के ऊपर अंगुली उठाते हुए कहा कि भाजपा राज में अधिकारी बेलगाम हो गये है। उन्होंने ने कहा कि जब सरकार ही किसानों की बात नहीं सुनती है। तो उनके अधिकारी किसानों की समस्याओं का समाधान कहां से करेंगे।
बहरवानी व पौरा के किसान सुजीत कुमार मौर्य व राम अवतार ने कहा कि वढ़वल राजवाहा में पानी देखें तो सालों हो गया है। इस प्रकार से किसान कितना परेशान है मगर विभागीय अधिकारियों के ऊपर जूं तक नहीं रेंग रहा है।ना ही किसी राजनेता का ध्यान इस नहर पर पड़ रहा है