चन्दौली के शिवम यादव ने देश में लहराया परचम ,87 किग्रा0 भार वर्ग में बना रजत पदक विजेता

चन्दौली के शिवम यादव ने देश में लहराया परचम ,87 किग्रा0 भार वर्ग में बना रजत पदक विजेता

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 07 से 12 जून तक चली नेशनल स्कूल चैंपियनशिप के 87 किग्रा0 भार वर्ग में पपौरा (चहनियां ) निवासी शिवम यादव ने रजत पदक विजेता बनकर जनपद सहित प्रदेश का नाम रौशन किया । 

चन्दौली के शिवम यादव ने देश में लहराया परचम ,87 किग्रा0 भार वर्ग में बना रजत पदक विजेता
चन्दौली के शिवम यादव ने देश में लहराया परचम

चंदौली | दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 07 से 12 जून तक चली नेशनल स्कूल चैंपियनशिप के 87 किग्रा0 भार वर्ग में पपौरा (चहनियां ) निवासी शिवम यादव ने रजत पदक विजेता बनकर जनपद सहित प्रदेश का नाम रौशन किया । घर आने पर क्षेत्र के इस होनहार बिरवान का मंगलवार की शाम को उनका भव्य स्वागत किया गया। 

पपौरा के रहने वाले शिवम यादव पुत्र बृजनाथ यादव की प्रारंभिक पढ़ाई महगांव में प्राथमिक बिद्यालय से पढ़ाई किया । वही से इंटर भी पढ़ाई किया । विद्यालय  के तरफ से ही कुश्ती में चयनित हुआ । 28 राज्यों की 66 चैंपियनशिप के कड़े मुकाबलों के बाद अपनी जगह पक्की किया । शिवम अपने ननिहाल छोटू सराय में अपने मामा कृष्णकांत यादव इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश पुलिस और विजय कुमार हवलदार उत्तर प्रदेश पुलिस की देख रेख में कुश्ती का आगाज किया और अंतरराष्ट्रीय पहलवान मनोहर गुरु गया सेठ वाराणसी में रियाज करते हुए अपनी कामयाबी और काबिलियत का लोहा मनवाया । 


शिवम के मामा कृष्णकांत यादव भी कुश्ती से सीधे इंस्पेक्टर पद पर चयनित होकर एशियन कुश्ती मेडलिस्ट है और वर्तमान तैनाती साईं सेंटर बरेली में कुश्ती कोच का प्रतिनिध्व कर रहे है। साथ ही उनके छोटे भाई विजय कुमार भी  कुश्ती से ही चयनित होकर उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवारत है । इस दौरान शिवम में बताया कि इसका श्रेय मामा व गुरु पर जाता है । जिन्होंने आज मुझे इस स्तर पर पहुँचाया । 

स्वागत करने पहुँचे अभय कुमार प्रदीप ने कहा कि क्षेत्र के इस नौजवान को सम्मानित सबको करना चाहिए । जो क्षेत्र ही नही जनपद का भी सम्मान बढ़ाया है । 
 स्वागत करने वालो में अभय कुमार प्रदीप ,प्रेम हंस लोहा , मोहन पूर्व प्रधान , अरविंद प्रधान सहित नाना बाढ़ भगत आदि ने शुभकामना और बधाई  दी ।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. .