डीएम निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया।
👉किसान दिवस का हुआ आयोजन, उनकी समस्या-सुझाव सुन संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
👉DM बोले - किसान दिवस में प्राप्त किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ अधिकारीगण करें निस्तारण जिलाधिकारी
चंदौली। डीएम निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उप कृषि निदेशक द्वारा गत माह के किसान दिवस आयोजन का कार्यवृत्त पढ़कर सुनाया गया व संबंधित अधिकारियों द्वारा विगत माह में किसानों द्वारा उठायी गयी समस्याओं का निराकरण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा गत किसान दिवस में किसानों द्वारा उठाई गयी समस्याओं में मुख्यतः को-आपरेटिव में चेक के माध्यम से खाद वितरण कराये जाने पर ए0आर0 को-आपरेटिव द्वारा बताया गया कि 10 से 15 दिन के अन्दर सभी को-आपरेटिव को चेक के माध्यम अथवा 52 से खाद मिलना शुरू हो जायेगी।
किसान द्वारा अवगत कराया गया कि अवहीं, रामरूपदासपुर में भूपौली पम्प कैनाल एवं बन्धी डिवीजन की नहर आपस में मिलती है जिससे गुल की खुदाई न होने के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि भूपौली पम्प कैनाल एवं बन्धी डिवीजन के सहायक अभियन्ता की संयुक्त टीम बनाकर सर्वेंक्षण उपरान्त उक्त समस्या का निराकरण किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि नहरों में आस-पास के गॉवों एवं कस्बे के गंदे पानी की निकासी नहर में कर दी जाती है जिसके लिये जिला पंचायत राज अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उक्त समस्या का समुचित निदान किया जाए। धूस-नोनार ड्रेन की खुदाई अविलम्ब मनरेगा के सहयोग से करायी जाए। प्रभुपुर-विरना ड्रेम की खुदाई एवं जर्जर पुलिया मरम्मत अविलम्ब करायी जाए।
बैठक के दौरान उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कैम्प ग्राम पंचायत स्तर से अब तहसील स्तर पर संचालित किया जा रहा है एवं दिनांक 24.06.2023 से प्रत्येक राजकीय कृषि बीज भण्डार पर संचालित किया जायेगा। जिन किसान बन्धूओं को पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जो भी समस्यां आ रही है उसका निराकरण किया जायेगा। बहुत से किसानों के ई-के0वाई0सी0 अभी तक नहीं हुए है, उन किसानों को आप सभी कृषक अवगत करा दें कि यदि उनकी ई-के0वाई0सी0 के अभाव में अगली किस्त बाधित हो जायेगी।
गेहूॅ बीज रा0खा0सु0मि0 एवं आत्मा योजनान्तर्गत किसानों को पुरस्कार की धनराशि व प्रायः सभी यंत्रों का अनुदान किसानों के बैंक खाते में भेज दी गयी है। किसान दिवस के दौरान किसानों ने मांग की कि सभी नहरों को पूर्ण क्षमता से चलाते हुए नहर के पानी को टेल तक पहुॅचाया जाए जिससे धान की नर्सरी डाली जा सके एवं समस्त बन्धियॉ सूखी हुई है, उसकी गहरीकरण एवं तटबन्धों का मरम्मत कराया जाए। नलकूप की नालियों को मरम्मत कराने की मांग कृषकों द्वारा की गयी।
किसान दिवस के दौरान जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य एवं मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी किसानों को अवगत कराया गया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसान दिवस में उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए त्वरित गति से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं किसानों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किसान दिवस का समापन किया गया