चंदौली कचहरी की सुरक्षा – व्यवस्था चाक चौबंद रखने की मांग, प्रवेश द्वार पर थंब इम्प्रेशन मशीन व पास काउंटर की उठी मांग

चंदौली कचहरी की सुरक्षा – व्यवस्था चाक चौबंद रखने की मांग, प्रवेश द्वार पर थंब इम्प्रेशन मशीन व पास काउंटर की उठी मांग

लखनऊ कचहरी में कुख्यात अपराधी संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा को ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या के बाद अधिवक्ताओं ने चंदौली कचहरी की सुरक्षा – व्यवस्था चाक चौबंद रखने की हुई मांग,प्रवेश द्वार पर थंब इम्प्रेशन मशीन और पास काउंटर की मांग की|

चंदौली कचहरी की सुरक्षा – व्यवस्था चाक चौबंद रखने की मांग, प्रवेश द्वार पर थंब इम्प्रेशन मशीन व पास काउंटर की उठी मांग

चंदौली। यूपी की राजधानी लखनऊ कचहरी में कुख्यात अपराधी संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा को ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस गोलीकांड से दहशत में हुए जनपद के वकीलों ने सभा कचहरी में सुरक्षा – व्यवस्था चाक चौबंद करने की मांग की है।  

अधिवक्ताओं ने चंदौली कचहरी परिसर में प्रवेश को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाई है। इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी की टीम ने लखनऊ गोलीकांड की घटना का कड़े शब्दों की निंदा करते हुए चंदौली स्थित कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है।

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ता विंग की हुई बैठक

चंदौली कचहरी की सुरक्षा – व्यवस्था चाक चौबंद रखने की मांग, प्रवेश द्वार पर थंब इम्प्रेशन मशीन व पास काउंटर की उठी मांग
चंदौली कचहरी की सुरक्षा – व्यवस्था चाक चौबंद रखने की मांग, प्रवेश द्वार पर थंब इम्प्रेशन मशीन व पास काउंटर की उठी मांग

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ‘एडवोकेट’ की अध्यक्षता में चंदौली कचहरी स्थित जिलाध्यक्ष के चैंबर पर आम आदमी पार्टी लीगल विंग की एक आपात बैठक हुई। जिसमें लखनऊ कचहरी में हुए गोलीकांड की कड़े शब्दों की निंदा की गई। इस दौरान चंदौली स्थित कचहरी के पुख्ता सुरक्षा की मांग की गई।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि योगी सरकार में उत्तर प्रदेश के न्यायलय भी पूरी तरह असुरक्षित हो चुकी हैं। हत्या किसकी हुई ? महत्वपूर्ण यह नहीं है। हत्या कैसे हुई यह बहुत महत्वपूर्ण व गंभीर मामला है । उत्तर प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है। वकीलों के वेषभूषा में घुसकर कचहरी में हत्याएं हो रही हैं। 

पुलिस कस्टडी में हत्याएं हो रही हैं। जो कि बेहद गंभीर चिंता का विषय है। कचहरी में अधिवक्ता समाज अपने आप को बिल्कुल असुरक्षित महसूस कर रहा है। ऐसे असुरक्षित माहौल में न्यायिक कार्य करना अधिवक्ताओं के लिए मुश्किल हो रहा है।अधिवक्ताओं के लिए कचहरी परिसर गेट पर लगे थंब इम्प्रेशन मशीन
जिलाध्यक्ष संतोष पाठक एडवोकेट ने कहा की चंदौली जिला नक्सल प्रभावित जिला है। 

यहां की कचहरी बेहद संवेदनशील है। इस कचहरी में भी पहले कई हत्याएं हो चुकी हैं। इसलिए चंदौली कोर्ट परिसर की सुरक्षा बेहद जरूरी है। इसके लिए आवश्यक है कि कोर्ट परिसर की सुरक्षा को पुख्ता किया जाय । इसके लिये माडर्न टेक्नोलॉजी की मदद ली जाय। जो अधिवक्तागण चंदौली में कार्य करते हैं उनका थंब इंप्रेशन डाटा एकत्र कर थंब इंप्रेशन की मशीन चंदौली कचहरी के गेट पर लगाई जाए। जिसमें सभी अधिवक्तागण अपना थंब लगाते हुए कचहरी में एंट्री करें।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. .