डीएम निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में विश्व रक्तदाता दिवस के सफल आयोजन संबंधित अधिकारियों संग बैठक सम्पन्न हुई।

डीएम ने विश्व रक्तदाता दिवस के आयोजन को लेकर अधिकारियों संग की बैठक

हाइलाइट्स :-
⬤ संत निरंकारी मिशन के सहयोग से 14 जून को लगेगा वृहद रक्तदान शिविर
⬤ सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क ब्लड ग्रुप की होगी जांच एवं डोनर का किया जायेगा पंजीकरण
⬤ पूरे रक्तदान माह में तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर लगेगा रक्तदान शिविर
⬤ शिविर से प्राप्त रक्त यूनिट रक्तदान माह में जरूरतमंदों को प्राथमिकता के आधार पर बिना डोनर के कराया जाएगा उपलब्ध
चंदौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। डीएम निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में विश्व रक्तदाता दिवस के सफल आयोजन संबंधित अधिकारियों संग बैठक सम्पन्न हुई। विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून 2023 को एक मासिक अभियान के तहत एक अंतर विभागीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रक्तदान माह के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई और उसे अंतिम रूप दिया गया ।
इसके तहत 14 जून को रक्तकोश अनुभाग में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन संत निरंकारी मिशन के सहयोग से किया जाएगा ,उसी दिन एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वर्ष भर रक्तदान के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाली संस्थाओं एवं रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। 14 जून को समस्त सरकारी विभागों एवं पंचायत स्तर पर रक्तदान करने के लिए शपथ ग्रहण समारोह होगा।
जिलाधिकारी ने निर्देशित कर कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस के दिन जनपद के समस्त सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क ब्लड ग्रुप की जांच होगी एवं डोनर पंजीकरण का कार्य किया जाएगा ।
पूरे रक्तदान माह में तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा साथ ही साथ विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से जनपद में जगह जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । इस शिविर से प्राप्त रक्त यूनिट रक्तदान माह में जरूरतमंदों को प्राथमिकता के आधार पर बिना डोनर के उपलब्ध कराया जाएगा।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, एडिशनल सीएमओ, नोडल प्रधानाचार्य, बाबा किनाराम स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय चंदौली, डीटीओ चंदौली एवं रक्त कोष प्रभारी आदि लोग उपस्थित थे