भाविक के महिला सदस्यों ने गंगादास आश्रम में सफाई ,चण्डिका धाम चांडीपुर में पौधा लगाया

भाविक के महिला सदस्यों ने गंगादास आश्रम में सफाई ,चण्डिका धाम चांडीपुर में पौधा लगाया

नन्दगंज भारत विकास परिषद मौनी बाबा नन्दगंज गाजीपुर के महिला प्रकल्प के सदस्यों ने सफाई और पौधरोपण करके सन्देश दिया कि महिला किसी से कम नहीं, बस आगे आने की प्रेरणा मिलनी चाहिए |

गंगादास आश्रम में सफाई , चण्डिका धाम चांडीपुर में पौधा लगाया भाविक के महिला सदस्यों ने
गंगादास आश्रम में सफाई , चण्डिका धाम चांडीपुर में पौधा लगाया भाविक के महिला सदस्यों ने 

By-पुनीत कुमार त्रिपाठी /  गाजीपुर। नन्दगंज भारत विकास परिषद मौनी बाबा नन्दगंज गाजीपुर के महिला प्रकल्प के सदस्यों ने अध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में सफाई और पौधरोपण करके सन्देश दिया कि महिला किसी से कम नही, बस आगे आने की प्रेरणा मिलनी चाहिए |

भारत विकास परिषद की सदस्य पुनिता सिंह ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को साफ सुथरा बनने की मुहिम चलाई देश के सभी समाज सेवी संस्था ने इस मुहिम का हिस्सा बनी पर भारत विकास परिषद सरकार के इस अभियान को हर वक्त साथ देकर साकार किया और आज बयेपुर में श्री गंगादास बाबा के समाधि स्थल पर पोसा , झाड़ू , सीसा खिड़की की सफाई दर्जनों महिला सदस्यों ने दर्शन करने के उपरांत की |

 वहीं  वापसी में चाड़ीपुर में चंडिका धाम मन्दिर परिसर में नीम का पौधा भी लगाया गया परिषद के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने इस अवसर पर  भारत विकास परिषद के सदस्यो को सम्बोधित करते हुए कहां की परिषद ने संकल्प लिया है कि समाज के कोई भी स्थान बिना साफ सुथरा नही रहेगा हर वर्ग का भला हो समाज में सब लोग खुशहाल रहे, बस हमारी रणनीति यही है |

 इस अवसर पर परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष यादव , सह-प्रमुख महापुरुषों की जयंती व बलिदान धर्म देव , सह-प्रमुख सदस्यता प्रकल्प इन्द्रमणि उर्फ छोटु सिंह , सदस्य अजय कुमार उर्फ पुसू सदस्य मकनु सिंह , आलोक कुमार उर्फ मिंकू , उपमा , इन्द्रबाला , पूजा कुमारी सहित सैकड़ों माताएं बहने उपस्थित थी |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. .