संजय निषाद के आरक्षण वाले बयान पर भड़के ओपी राजभर, आरक्षण पर नौटंकी करने की क्या जरूरत ?

संजय निषाद के आरक्षण वाले बयान पर भड़के ओपी राजभर, आरक्षण पर नौटंकी करने की क्या जरूरत ?

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व योगी के मंत्री संजय निषाद के आरक्षण वाले बयान ओम प्रकाश राजभर भड़क गए। कहा - जिस मंत्री की खुद की सरकार हो उसे आरक्षण के लिए नौटंकी करने की क्या जरूरत है। 

संजय निषाद के आरक्षण वाले बयान पर भड़के ओपी राजभर, आरक्षण पर नौटंकी करने की क्या जरूरत ?
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर

लखनऊ। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व योगी के मंत्री संजय निषाद के आरक्षण वाले बयान ओम प्रकाश राजभर भड़क गए। कहा - जिस मंत्री की खुद की सरकार हो उसे आरक्षण के लिए नौटंकी करने की क्या जरूरत है। 

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने संजय निषाद के आरक्षण बयान पर कहा कि जब खुद मंत्री और खुद की सरकार तो फिर क्यों नाटक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री अपनी ही जाति के लोगों को न्याय नहीं दिला पा रहे हैं। गाजियाबाद में इनके खिलाफ नारेबाजी हुई थी। संजय निषाद दूसरे लोगों का क्या भला करेंगे। इनके मुंह से आरक्षण की बात अच्छी नहीं लगती है। 

उन्होंने कहा कि जो मंत्री पिछड़ी जाति की जनगणना की बात तो कर ही नहीं रहा है , वह आरक्षण कैसे दिला सकता है। ओम प्रकश राजभर ने कहा कि उनकी निषाद, राजभर जैसी 17 जातियों के आरक्षण को लेकर प्रदेश व्यापी अभियान चलाने की बात की है, सिर्फ चुनावी स्टंट है। ऐसा नाटक अब ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है। श्री राजभर कहते हैं कि सभी दल जब एक हों, तभी बीजेपी को हरा सकते हैं। 

 बतादें कि पिछले दिनों योगी के मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद एक बार फिर आरक्षण को लेकर अपने बयान दिए थे। संजय निषाद 27 जून से निषाद, राजभर जैसी 17 जातियों के आरक्षण को लेकर प्रदेश व्यापी अभियान चलाने की बात की है। जिसकी शुरुआत संजय निषाद कानपुर के सती चौरा घाट से करने की घोषणा किया है। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. .