रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु हर संभव किया जायेगा प्रयास : डॉ. प्रदीप तिवारी

रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु हर संभव किया जायेगा प्रयास : डॉ. प्रदीप तिवारी

भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक समिति की डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी की अध्यक्षता में समिति के पदाधिकारियों एवं विशिष्ट सदस्यों के साथ गूगल मीट पर आयोजित की गई । 


👉भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति की बैठक गूगल मीट पर ऑनलाइन आयोजित हुई

पीडीडीयू नगर, चंदौली। भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक समिति के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति,उत्तर मध्य रेलवे के सदस्य डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी की अध्यक्षता में समिति के पदाधिकारियों एवं विशिष्ट सदस्यों के साथ गूगल मीट पर आयोजित की गई । 

अध्यक्ष डॉ. प्रदीप तिवारी ने सभी के औपचारिक परिचय के साथ बैठक का शुभारंभ किया तथा देश के अन्य राज्यों उप्र, मप्र , गुजरात, उड़ीसा, महाराष्ट्र , झारखण्ड, राजस्थान आदि से बैठक में उपस्थित सदस्यों ने यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु सुझाव रखे । 


ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा हेतु सी सी टी वी कैमरे, वातानुकूलित कोच में बेडरोल की गुणवत्ता सुधारने, खानपान व्यवस्था, ट्रेनों में साधारण श्रेणी के कोच बढ़ाने से लेकर प्रत्येक रेल्वे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर मेडिकल स्टोर की आवश्यकता बताई तथा अवैध वेंडरों एवं प्रिंट रेट से अधिक कीमत वसूलने की शिकायते सदस्यों ने की ।

बैठक में उत्तर मध्य रेलवे के जेड आर यू सी सी सदस्य मो उमर, पं. मनोज शर्मा, पं. अमित कुमार संज्ञा सहित समिति के विशिष्ट सदस्य मोहनदास अग्रवाल, ऊषा शर्मा, हरप्रिया सामंतराय, सरिता कुमारी, प्रसून तिवारी, संजय दुबे, अनुपम पुरोहित, मयंक बाजपई , सुधीर त्रिपाठी, प्रकाश मिश्रा, दानिश उल वरा, सैयद सरफराज अहमद, बी एम बांसोड़, संतोष नामदेव, विनीत मिश्रा आदि ने रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु सुझाव दिए।
डॉ प्रदीप तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु हर संभव प्रयास किया जायेगा ।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. .