मीटर रीडर संविदा कर्मी अवधेश कुमार की ह्रदय गति रुकने से मौत

मीटर रीडर संविदा कर्मी अवधेश कुमार की ह्रदय गति रुकने से मौत

पावर कारपोरेशन लिमिटेड उपकेंद्र डबरिया पर प्राइवेट स्टॉर्लिंग कम्पनी में संविदा कर्मी मीटर रीडर के पद पर तैनात अवधेश कुमार 35 वर्षीय रैथा निवासी की सोमवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गयी |

फोटो -फाइल फोटो मृतक अवधेश कुमार

By Diwakar Rai / धीना, चंदौली  | पावर कारपोरेशन लिमिटेड उपकेंद्र डबरिया पर प्राइवेट स्टॉर्लिंग कम्पनी में संविदा कर्मी मीटर रीडर के पद पर तैनात अवधेश कुमार 35वर्षीय रैथा निवासी की सोमवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गयी |

वह एक हफ्ते से सीने में पानी हो जानेकी वजह से बीमार चल रहा था जिसका इलाज चल रहा था सोमवार अवधेश कुमार की तबियत काफ़ी बिगड़ गयी सुबह दस बजे हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गयी |

अवधेश कुमार धीना थाना क्षेत्र के रैथा गाँव का निवासी था |बिजली विभाग में प्राइवेट स्टॉर्लिंग कंपनी में संविदा कर्मी मीटर रीडर के पद पर दो साल के लगभग डबरिया विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत था |
मीटर रीडर संविदा कर्मी अवधेश कुमार की ह्रदय गति रुकने से मौत
मीटर रीडर संविदा कर्मी अवधेश कुमार की ह्रदय गति रुकने से मौत

इधर घर वालों के अनुसार सीने में पानी हो जाने की वजह से अस्वस्थ चल रहा था इलाज के दौरान सोमवार कोतबियत बिगड़ गयी जिसे इलाज हेतु कमला पति चिकित्सालय चंदौली घर वाले निजी साधन से इलाज हेतु ले जा रहे थे कि अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही दिन के दस बजे अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गयी |

अवधेश की पत्नी श्रीमती मनीषा कुमारी 32वर्ष, चार पुत्र क्रमशः रणजीत कुमार 13वर्ष, मंजीत 10वर्ष, पवन 9वर्ष,करन 7वर्ष हैं |उन सबका रो रोकर बुरा हाल है |अवधेश कुमार मृदु भाषी मिलनसार था उसके मृत्यु की खबर से गाँव में शोक की लहर फ़ैल गयी |

ग्राम प्रधान मु इजहार, प्रधान प्रतिनिधि मु दिलशेर भाई, समाज सेवी मिथुन कुमार ने उसके घर जाकर ढाढ़स बधाया और जिलाधिकारी से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की |अवधेश के मृत्यु की सुचना परस्टॉर्लिंग कम्पनी के मीटर बिल सुपरवाइजर आश्वनी कुमार अपने अन्य सह कर्मियों के साथ जमानिया गंगा घाट गाजीपुर जनपद पहुंच गये , जहाँ उसका अंतिम संस्कार किया गया| |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. .