सकलडीहा SDM मनोज पाठक और सीओ राजेश राय ने ओवरलोड वाहनों की जांच के लिए सघन अभियान चलाया| पांच ओवरलोड बोगा ट्राली वाले ट्रैक्टर को जब्त कर लिया|
चंदौल / पीएनपी। सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक और सीओ राजेश राय ने आज गुरूवार को ओवरलोड वाहनों की जांच के लिए सघन अभियान चलाया। इस क्रम में अफसरों ने पांच ओवरलोड बोगा ट्राली वाले ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
सकलडीहा कोतवाली ले जाने के दौरान तीन ट्रैक्टर पलट गए और चालक मौके से फरार होने में सफल रहे। इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार एक होमगार्ड दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया।
बता दें कि जनपद के सकलडीहा इलाके में आये दिनों अवैध बालू भरे बोगा ट्राली वाले ट्रैक्टरों से बेरोक टोक दौड़ते रहते हैं। जिसे लेकर लोगों ने अफसरों से शिकायत की थी । इसी मामले में गुरूवार को एसडीएम मनोज पाठक, सीओ राजेश राय और तहसीलदार विकाधर दुबे ने संयुक्त रूप से मनियारपुर गांव के समीप अवैध बालू ढुलाई कर रहे वाहनों के खिलाफ अभियान चला दिया।
इस दौरान अफसरों ने बालू लदे पांच बोगा ट्राली वाले ट्रैक्टरों को जब्त कर लिये। जिन्हें पकड़ कर थाने भेजने की तैयारी होने लगी। तभी पुलिस से बचने के लिए ट्रैक्टर चालकों ने तीन ट्रैक्टरों को तेज गति से सड़क के किनारे पलट दिए । चर्चा है कि इस घटना में ट्रैक्टर पर बैठे होमगार्ड को चालक द्वारा कुचलने की कोशिश भी की गई।
हालांकि,इस घटना में होम गार्ड का जवान बाल-बाल बच गया। परन्तु, चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया । सीओ सकलडीहा राजेश राय ने बताया कि कुल पांच ट्रैक्टर पकड़े गए हैं। जिन्हे सीज करने के साथ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ओवरलोड वाहनों की जांच के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।