बहराइच : भीम आर्मी प्रमुख पर हमले को ले निकाला शांति मार्च, सरकार के विरुद्ध की नारेबाजी, सौंपे ज्ञापन

बहराइच : भीम आर्मी प्रमुख पर हमले को ले निकाला शांति मार्च, सरकार के विरुद्ध की नारेबाजी, सौंपे ज्ञापन

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क से कलेक्ट्रेट तक शांति मार्च निकाला | सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और रावण को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गयी | 

बहराइच : भीम आर्मी प्रमुख पर हमले को ले निकाला शांति मार्च, सरकार के विरुद्ध की नारेबाजी, सौंपे ज्ञापन

बहराइच / पीएनपी भीम आर्मी प्रमुख पर बुधवार को सहारनपुर में बदमाशों ने हमला कर दिया था। इसके विरोध में आज गुरुवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क से कलेक्ट्रेट तक शांति मार्च निकाला। सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और रावण को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गयी। 


आज बहराइच में को भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए। सभी ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के विरोध में नारेबाजी करते हुए शांति मार्च निकाला। भीम आर्मी के देवी पाटन मंडल प्रमुख संतोष कुमार राज की अध्यक्षता में अंबेडकर पार्क पर एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया गया। सभी कार्यकर्त्ता एक साथ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच गए।

बहराइच : भीम आर्मी प्रमुख पर हमले को ले निकाला शांति मार्च, सरकार के विरुद्ध की नारेबाजी, सौंपे ज्ञापन

कलेक्ट्रेट पहुंचकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया गया और बीच- बीच में सरकार विरोधी नारे भी लगाते रहे । कलेक्ट्रेट में सभी जमीन पर ही बैठ गए और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। सबने हमले के आरोपी की गिरफ्तारी करने और आर्मी प्रमुख को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग उठायी । इसके बाद मौके पर पहुंची नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर व पुलिस द्वारा उन्हें शांत कराया गया। फिर भीम आर्मी ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।


भीम आर्मी ने ज्ञापन के माध्यम से चंद्र शेखर रावण आजाद को सरकार द्वारा जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने व दोषियों के विरुद्ध जल्द से कड़ी करवाई की मांग की। उनका कहना था कि अगर जल्द से कार्रवाई नहीं हुई तो इसका अंजाम पूरा उत्तर प्रदेश और देश देखेगा।   क्योंकि वह एक ऐसे नेता है जो हर एक दलित समाज के बच्चे और बच्चियों के साथ खड़े रहते हैं। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.