बघरी नहर एवंती महुँजी सड़क पुलिया पर एक बाइक सवार ट्रक के धक्के से बाइक सहित गड्ढे में गिरकर बुरी तरह घायल की ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी |
![]() |
फोटो -मृत राधेश्याम पाण्डेय उर्फ़ सुमन पाण्डेय |
By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली। महुँजी पुलिस चौकी क्षेत्र में बुधवार को बघरी नहर एवंती महुँजी सड़क पुलिया पर एक बाइक सवार ट्रक के टककर से बाइक सहित गड्ढे में गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल महुँजी पुलिस ने घायल व्यक्ति को निजी साधन से कमालपुर शिवांश हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहाँ हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान घायल की मृत्यु हो गयी |
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार धीना थाना अंतर्गत स्थापित पुलिस चौकी महुँजी क्षेत्र के रामरूप दास पुर निवासी राधेश्याम पाण्डेय उर्फ़ सुमन पाण्डेय पुत्र वशिष्ठ पाण्डेय 50वर्ष अपनी पल्सर मोटर साईकिल यू पी 67-ए एच 4577से बुधवार की सुबह नौ बजे बघरी नहर से एवंती महुँजी सड़क की तरफ आ रहे थे, जैसे ही सड़क पर पहुंचे की ट्रक नंबर यू पी 67ए टी 2977से टक्कर हो गयी जिससे बाइक अनियंत्रित हो गयी और पाण्डेय बाइक सहित गड्ढे में गिर गये हेलमेट न होने की वजह से उन्हें सर में गंभीर चोटे, बाएं हाथ के कलाई की हड्डी बाहर निकल गयी बायां पैर में गंभीर चोट आयी है |
ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल चौकी इंचार्ज महुँजी राजेश कुमार राय कां उमाकांत गौतम घटना स्थल पर पहुंचकर राधेश्याम पाण्डेय को गड्ढे से निकालकर निजी साधन से कमालपुर शिवांश हॉस्पिटल भेंजवाया, जहाँ हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें इलाज हेतु वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गय। वहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी |
मृत्यु की सूचना पर गाँव घर में कोहराम मच गया। माँ श्रीमती शुकुंतला देवी, पत्नी श्रीमती सरिता पाण्डेय का रो रो कर बुरा हाल है |इनके तीन बच्चे हैं बड़ी लड़की सोनम पाण्डेय जिसकी शादी हो चुकी है। दूसरे नंबर पर सौरभ पाण्डेय तीसरे रवीश पाण्डेय जिनकी शादी अभी नहीं हुई है |पिता बशिष्ठ पाण्डेय 25साल से घर से गायब हैं |
घर के मुखिया मृतक राधेश्याम पाण्डेय उर्फ़ सुमन पाण्डेय ही रहे | उनके चाचा राजेंद्र पाण्डेय ने मोबाइल फोन पर 'धीना प्रतिनिधि' को बताया कि कमालपुर से वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाते समय कुचमन के पास ही वे अनबोल हो गये। ट्रामा सेंटर वाराणसी अस्पताल पहुंचते ही इमरजेंसी में ही उन्होंने दम तोड़ दिया |उनका शव शिवपुर में पोस्ट मार्टम हेतु ले जाया जा रहा है |महुँजी पुलिस ने ट्रक को और मोटर साइकिल को कब्जे में ले लिया है और डाइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया |
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. ..