जलालपुर त्रिमूहानी पर शुक्रवार की सुबह DCM के टक्कर से बाइकपर सवार पति-पत्नी सहित एक किशोर बुरी तरह घायल हो गये।
![]() |
फोटो -घायल किशोर आदर्श मौर्य. सरोज मौर्य ,प्रदीप मौर्य, |
By Diwakar Rai /धीना चंदौली। जलालपुर त्रिमूहानी पर शुक्रवार की सुबह DCM के टक्कर से बाइकपर सवार पति-पत्नी सहित एक किशोर बुरी तरह घायल हो गये। धीना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को टेम्पो से इलाज हेतु कमालपुर मंशा हॉस्पिटल पहुंचाया। जहाँ डाक्टर ने हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर भेंज दिया |
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगहीं गाँव निवासी प्रदीप कुमार मौर्य 35वर्ष अपनी पत्नी श्री मती सरोज मौर्य 30वर्ष और अपने पांच वर्षीय बच्चे आदर्श के साथ अपनी हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटर साईकिलयू पी 67 F 5907 से अपने घर से सुबह धानापुर थाना क्षेत्र के भटसा गाँव अपने ससुराल अजय मौर्या के यहाँ जा रहे थे |
जैसे ही धीना थाना क्षेत्र के जलालपुर त्रिमूहानी पर पहुंचे थे कि कमालपुर से तेज गति से आ रही डीसीयम गाड़ी नंबर UP 53 AT 8129 ने मोटर साइकिल में जोर से धक्का मार दिया, जिससे बाइक पर सवार प्रदीप मौर्य, पत्नी सरोज मौर्य पुत्र आदर्श मौर्य बुरी तरह घायल होकर सड़क पर छटपटाने लगे |किशोर आदर्श बेहोश हो गया पत्नी सरोज भी घायल हो गयी |
एक फर्लॉंग पर थाना होने से प्रभारी निरीक्षक धीना सत्येंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर हरि नाथ यादव, कां दुष्यंत यादव तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को कमालपुर मंशा हॉस्पिटल पहुंचाया जहाँ डाक्टर ने हालत गंभीर देखकर वाराणसी ट्रामा सेंटर भेंज दिया |जहाँ उनका इलाज चल रहा है|
भटसा निवासी विजय मौर्य ने बताया कि सरोज मौर्या ठीक हैं और आदर्श मौर्य बेहोश स्थिति में है सिर में गंभीर चोट आयी है। प्रदीप मौर्य का दाहिना पैर टूट गया है। चेहरे पर लीलार में सिर में चोट हैम सिटी स्केन हो गया है, अभी इलाज जारी है | धीना पुलिस ने DCM सहित ड्राइवर बजरंगी यादव पुत्र राजनारायण यादव को कब्जे में ले लिया है और साइकिल उस पर बंधा समान को थाने में रखा गया है | डीसीयम कमालपुर से सैयदराजा जा रही थी |