जलालपुर त्रिमूहानीअंधा मोड़ ,डिगघी पेट्रोल पम्प के पास अंधा मोड़ जो कमालपुर -धीना -अमड़ा पक्की रोड पर पड़ता है स्पीड ब्रेकर न होने से कई दुर्घटना हो चुकी हैं ।
![]() |
अंधा मोड़ पर Speed Breaker न होने से आये दिन Accidents |
👉डीएम व लोक निर्माण विभाग से Speed Breaker बनाने की उठी मांग
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | धीना थाना क्षेत्र में जलालपुर त्रिमूहानीअंधा मोड़ ,डिगघी पेट्रोल पम्प के पास अंधा मोड़ जो कमालपुर -धीना -अमड़ा पक्की रोड पर पड़ता है स्पीड ब्रेकर न होने से कई दुर्घटना हो चुकी हैं ।
जिसमें कितनों ने अपनी जान गवां बैठे, कितने घायल होकर जीवन मृत्यु से जूझ रहे हैं और कितने लोग कोई न कोई अंग गवांकर अपाहिज की जिंदगी जी रहे हैं |
विगत वर्षों पहले धीना थाना क्षेत्र के बभनियांव थाना गाँव निवासी शिवपूजन सिँह, चंद्रभान सिँह की गोली मारकर उनके पम्पिग सेट पर अल सुबह हत्या कर दी गयीनिवर्तमान धीना थानाध्यक्ष अजय सिँह अपनी सरकारी जीप से थाने से निकले और इसी जलालपुर त्रिमूहानी पर जीप दुर्घटना की शिकार हो गयी | कई बाइक सवार,टेम्पो में सवार यात्रियों की दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है |
कई बार समाचार पत्रों में जिलाधिकारी, पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर अक्रिस्ट कराकर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गयी लेकिन आज तक इन दोनों जगह स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया |
आज शुक्रवार को अलसूबह बाइक डीसीयम की टक्कर जलालपुर त्रिमूहानी पर हो गयी जिसमें किशोर आदर्श पांच वर्ष बेहोशी हालत में और पिता प्रदीप मौर्य बेहोशी हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर में जीवन मृत्यु से जूझ रहे हैं माँ सरोज मौर्य को आंशिक चोट खतरे से बाहर हैं |सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगहीं के निवासी हैं, अपने ससुराल धानापुर थाना क्षेत्र के भटसा गाँव अपने ससुराल जा रहे थे |
ग्रामीणों ने सांसद चंदौली भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार माननीय डा महेंद्र नाथ पाण्डेय,विधानसभा सैयदराजा विधायक माननीय सुशील सिँह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा चंदौली मिडिया प्रभारी हरबंश उपाध्याय का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर स्पीड ब्रेकर जनहित में अविलम्ब बनवाने की मांग की है | ताकि, भविष्य में होने वाली घटना को रोका जा सके |
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. ..