डीएम निखिल टी फुंडे द्वारा अमृत सरोवर के रूप में विकसित किए जा रहे कैथी भगवानपुर में चल रहे तालाब खुदाई का निरीक्षण किया गया।
चंदौली। डीएम निखिल टी फुंडे द्वारा अमृत सरोवर के रूप में विकसित किए जा रहे कैथी भगवानपुर में चल रहे तालाब खुदाई का निरीक्षण किया गया। डीएम ने तालाब में अतिरिक्त सीढ़ियां चारों तरफ चहारदीवारी बैरिकेडिंग वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश ग्राम प्रधान एवं संबंधित अधिकारी को दिए।
डीएम ने ग्रामसभा रईया में प्रगतिशील किसान जामवंत निषाद के पाली हाउस में मिर्च की नर्सरी एवं खेती का स्थलीय अवलोकन किया गया मौके पर पाली हाउस में विकसित किए जा रहे नर्सरी को देखा तथा किसान से उक्त खेती एवं उससे होने वाली आय की पूछताछ कर जानकारी ली।
डीएम ने पाली हाउस निरीक्षण के दौरान सराहना करते हुए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अन्य कृषकों को भी इसी प्रकार उन्नत खेती हेतु प्रेरित किया जाए जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।
डीएम द्वारा ग्राम सभा नौदर में प्रगतिशील कृषक राजाराम यादव द्वारा किए जा रहे मधुमक्खी पालन कार्य का अवलोकन किया गया। उन्होंने संबंधित मधुमक्खी पालक से पूछताछ कर मधुमक्खी पालन से हो रहे आए विक्रय आदि के विषय में जानकारी ली।
डीएम द्वारा लक्ष्मणगढ़ से बाबा किनाराम स्थल को जाने वाली पीडब्ल्यूडी द्वारा विशेष मरम्मत के रूप में ली गई सड़क के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया गया। मौके पर लोगों द्वारा सड़क के गुणवत्ता की अनदेखी की बात कही गई। जिस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सकलडीहा, खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।