Gem Portal की सेवाओं को ले हुआ District Level Workshop का आयोजन

Gem Portal की सेवाओं को ले हुआ District Level Workshop का आयोजन

ADM उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ एक दिवसीय District Level Workshop का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया |

Gem Portal की सेवाओं को ले हुआ District Level Workshop का आयोजन
District Level Workshop का आयोजन  

HightLights :-

👉अनिवार्य बना पोर्टल जेम पर सरकारी विभागों द्वारा उत्पादों की खरीद एवं विक्रय तथा सेवाओं के सम्बंध में विस्तार से दी गयी जानकारी

 👉लखनऊ से आए विशेषज्ञ ओंकार सिंह व राहुल सिंह ने अधिकारियों/ क्रेता व विक्रेताओं को जेम पोर्टल से संबंधित कार्यवाहियों को बतलाए  

चंदौली, Purvanchal News Print | डीएम निखिल टी. फुंडे के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया|

   लखनऊ से आए विशेषज्ञ ओंकार सिंह व राहुल सिंह द्वारा उपस्थित अधिकारियों/ क्रेता व विक्रेताओं को जेम पोर्टल से संबंधित कार्यवाहियों के विषय में बताया गया। कार्यशाला के दौरान जेम पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध सुविधाओं/उत्पादों की खरीद एवं विक्रय तथा सेवाओं के सम्बंध में विभागीय अधिकारियों/जेम पोर्टल पर रजिस्टर्ड क्रेता एवं विक्रेताओं को विस्तार पूर्वक बताया गया |

Gem Portal की सेवाओं को ले हुआ District Level Workshop का आयोजन
ADM उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 

   इस दौरान प्रशिक्षण कर्ताओं द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं विक्रेताओं के जिज्ञासाओं व समस्याओं के समाधान भी किये गए। जिससे पोर्टल द्वारा सामानों खरीद एवं विक्री में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उल्लेखनीय है कि सरकारी विभागों द्वारा सामानों की खरीद जेम पोर्टल के माध्यम से अनिवार्य रूप से किये जाने के संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न शासनादेश निर्गत किए गए हैं| 

    इस अवसर उपायुक्त उद्योग, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीडीएम नाबार्ड सहित अन्य विभागीय अधिकारी/ विक्रेतागण उपस्थित रहे|

  सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. ..