आगरा स्मार्ट सिटी भारत सरकार के सलाहकार सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेश खुराना ने आईपीएस विजय कुमार को उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी बनाये जाने पर योगी के प्रति आभार जताया है।
![]() |
IPS विजय कुमार को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाने पर योगी के प्रति राजेश खुराना ने जताया आभार |
By- महेश चंद शर्मा / आगरा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर आईपीएस विजय कुमार को उत्तर प्रदेश पुलिस का मुखिया बनाया गया है। कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाने के बाद उनके पैतृक गांव के लोगों, परिवार एवं संबंधियों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर वे बधाई देने वालो को मिठाई खिलाकर सीएम योगी के प्रति आभार व्यक्त कर रहें हैं।
आगरा स्मार्ट सिटी भारत सरकार के सलाहकार सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेश खुराना ने आईपीएस विजय कुमार साहब को उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी बनाये जाने पर बधाई देते हुये बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी ने विजय कुमार साहब को कार्यवाहक डीजीपी बनाकर जो सराहनीय कार्य किया हैं। हम दिल से आभार व्यक्त कर उनको धन्यवाद देते हैं और हम मुख्यमंत्री जी से अपील करते हैं। ऐसे ईमानदार, योग्य,प्रतिभाशाली,कर्मठ अधिकारी को ही पूर्ण कालीन डीजीपी बनाया जाए। जिससे वह सरकार और उत्तर प्रदेश की आम जनता को ज्यादा से ज्यादा सेवाएं दे सकें। क्युकी डीजीपी विजय कुमार साहब पुलिस अधिकारी कम जन नेता अधिक है।
जालौन के कोंच तहसील के ग्राम सतोह के रहने वाले हैं यूपी के कार्यवाहक DGP
श्री कुमार जालौन के कोंच तहसील के ग्राम सतोह के रहने वाले हैं। वे 1988 बैच के आईपीएस हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश में अपने पैतृक ग्राम सातों में हुई। जिसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई कानपुर के पी.पी.एन कॉलेज में की,उनके पिताजी श्री राम प्रसाद जी भी उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवा दे चुके हैं। वह कानपुर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। आईपीएस विजय कुमार साहब चार भाई हैं। बड़े भाई का नाम अजीत कुमार है। वह इनकम टैक्स विभाग में तैनात थे। दूसरे नंबर के खुद विजय कुमार साहब हैं, जो आज डीजीपी बनाये गये हैं। तीसरे भाई हेमंत कुमार जो उत्तर प्रदेश पुलिस में अपनी सेवा दे रहे हैं, वह इंस्पेक्टर हैं। चौथे नंबर के भाई बबलू कुमार झांसी में रहते हैं।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News.