Purvanchal Crime : देवरिया में महिला के साथ दरिंदगी, आटो चालक समेत चार हैवानों ने किया सामूहिक रेप , आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Purvanchal Crime : देवरिया में महिला के साथ दरिंदगी, आटो चालक समेत चार हैवानों ने किया सामूहिक रेप , आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

एक महिला को गुमराह कर आटो चालक अपने साथ ले गया ,फिर उसके दोस्त व जीजा ने उससे दरिंदगी की और चौराहे पर छोड़कर फरार हो गए । 

Purvanchal Crime : देवरिया में महिला के साथ दरिंदगी, आटो चालक समेत चार हैवानों ने किया सामूहिक रेप , आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
देवरिया में महिला के साथ दरिंदगी। (प्रतीकात्मक फोटो )

देवरिया।  पूर्वांचल के देवरिया जिले में रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला के साथ आटो चालक समेत चार लोगों द्वारा हैवानियत किया गया  है। यह घटना देवरिया शहर के रामगुलाम टोला स्थित एक कमरे व प्राथमिक विद्यालय परिसर में घटित हुयी। रामपुर कारखाना पुलिस ने सभी आरोपितों के विरुद्धएफआईआर दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है । उन्हें न्यायालय में पेश किया गए , जहां से आरोपितों को जेल भेजा गया।

क्या है पूरा मामला जानें 


एक गांव की रहने वाली महिला का पति बाहर में रहता है। महिला 16 मई को रामपुर कारखाना के गौरा चौराहे पर गई हुयी थी, इस बीच उसके गांव का ही एक आटो चालक उसे आटो में बैठाकर देवरिया शहर के राम गुलाम टोला लेक्र पहुंचा और वहां एक कमरे में अपने एक दोस्त और जीजा के साथ मिलकर महिला से दुष्कर्म किया। इसके बाद आटो चालक ने महिला को चौराहे परफरार हो गया। पीड़ित महिला किसी तरह उठी और रात को अपने घर जा रही थी, इसी बीच शाहपुर के समीप गांव का एक युवक उसको रास्ते में मिल गया और प्राथमिक विद्यालय में ले जाकर उसके साथ मुँह काला किया।

पीड़िता की मां ने दर्ज कराई मुकदमा 

पीड़िता के घर किसी सदस्य के न होने केस्थिति में महिला अपने मायके मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंची और अपनी मां को आप बीती सारी घटना बताई। घटना के बारे में जानकर मां के पैर तले की जमीन खिसक गई। फिर मां रामपुर कारखाना थाने तहरीर देने पहुंची । पुलिस ने इस मामले में विंध्याचल, बृजमोहन, बृजमोहन का जीजा जयराम व धर्मेंद्र के विरुद्ध रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर चार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें जयराम को छोड़ अन्य सभी आरोपित पीड़िता के गांव के रहने वाले हैं और सभी अरेस्ट हो चुके हैं।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News.