अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन डॉ. रजनीश दुबे ने एक दिवसीय दौरे पर जनपद में नवीन कृषि मंडी स्थित निर्माणाधीन मत्स्य मंडी का निरीक्षण किया गया|
![]() |
चन्दौली पहुंचे अपर मुख्य सचिव डॉ0 रजनीश दुबे बोले : काम की गुणवत्ता से न हो समझौता |
चंदौली ।अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन डॉ0 रजनीश दुबे ने एक दिवसीय दौरे पर जनपद में नवीन कृषि मंडी स्थित निर्माणाधीन मत्स्य मंडी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा और निर्माण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान डीडीसी विद्युत इलेक्ट्रिशियन सूचना के बाद भी अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश के साथ ही कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया।अवगत कराते हुए बताया गया कि 61.87 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन यह स्टेट ऑफ आर्ट होलसेल फिश मार्केट मत्स्य आयात निर्यात को बढ़ावा देने तथा चंदौली सहित पूर्वांचल के अन्य जनपदों में उत्पादित मछली का उचित मूल्य मत्स्य पालकों को देने के साथ-साथ इसके व्यवसायियों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध होने, क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान मत्स्य पालकों की आय को बढ़ाने रोजगार सृजन मत्स्य पालन क्षेत्र को बढ़ावा देने, सामुद्रिक मत्स्य उत्पाद की उपलब्धता मत्स्य से संबंधित निवेश एवं अन्य सामग्रियों की उपलब्धता के दृष्टिगत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत स्टेट आफ आर्ट होलसेल फिश मार्केट नवीन मंडी परिषद चंदौली में बनाई जा रही है।
![]() |
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 एस एन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा, उपजिलाधिकारी सदर, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।