योगी सरकार ने आठ IAS अफसरों के तबादले किए

योगी सरकार ने आठ IAS अफसरों के तबादले किए

यूपी की योगी सरकार ने आज आठ IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं। 

योगी सरकार ने आठ IAS अफसरों के तबादले किए

लखनऊ यूपी की योगी सरकार ने आज  में आठ IAS अफसरों के तबादले कर दिए है | रवींद्र कुमार से जल निगम MD का काम हटा लिया गया है | जबकि सचिव नगर विकास बने रहेंगे | 

अफसरों के तबादले की सूची यह है :-  

1 -राकेश मिश्रा एमडी जल निगम बनाए गए

2-हरि प्रताप शाही एसीईओ यूपीडा बनाए गए

3-रवींद्र कुमार से जल निगम MD का काम हटा

4-सचिव नगर विकास बने रहेंगे रवींद्र कुमार

5-आनंद कुमार सिंह एमडी पराग दूध बनाए गए

6-कुणाल सिल्कू विशेष सचिव श्रम बनाए गए

7-प्रेम प्रकाश सिंह विशेष सचिव राजस्व बनाए गए

8-रीना सिंह कुलसचिव एकेटीयू लखनऊ बनाई गईं

9-संदीप कौर निदेशक महिला कल्याण बनाई गईं.

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.