जिला सेवा योजन कार्यालय चन्दौली द्वारा द्विवेदी प्राइवेट आई0टी0आई0 परिसर अहरौरा रोड चकिया,चन्दौली में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
👉जिलाधिकारी ने की पहल ,चारों तरफ हो रही सराहना
👉कैलाश आचार्य विधायक बोले : सौभाग्य की बात है , पिछड़े क्षेत्र चकिया में देश के विभिन्न क्षेत्रों से कम्पनिया आकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान की
चंदौली । प्रदेश सरकार के द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने हेतु हर युवा के हाथ में काम प्रदान करने के उद्देश्य से जिला सेवा योजन कार्यालय चन्दौली द्वारा द्विवेदी प्राइवेट आई0टी0आई0 परिसर अहरौरा रोड चकिया,चन्दौली में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
रोजगार मेला का उद्धाटन कैलाश आचार्य विधायक चकिया द्वारा करते हुए कहा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार मेला का आयोजन पूरे प्रदेश भर में किया जा रहा है। यह सौभाग्य की बात है कि पिछड़े क्षेत्र चकिया में देश के विभिन्न क्षेत्रों से कम्पनिया आकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहे हैं। रोजगार मेले की अध्यक्षता जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा करते हुए प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को सुझाव दिया कि आपकी जिस भी कम्पनी में नियुक्ति होती है, उसे सहर्ष स्वीकार करना चाहिए।
उन्होंने बेरोजगार अभ्यर्थियों को बताया कि इसी तरह का रोजगार मेला भविष्य में भी अन्य जगहों पर आयोजित किया जायेगा। श्रम एवं सेवा योजन कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि शिवमंगल बियार उ0प्र0 पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य ने बेरोजगार अभ्यर्थियों को इस रोजगार मेला के माध्यम से अपने उज्जवल भविष्य को बेहतर बनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
उन्होने बताया कि जनपद चन्दौली से प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारी को समाप्त करने का दृढ़ निश्चय किया है। गिरीजेश कुमार गुप्ता, जिला सेवायोजन अधिकारी ने सेवायोजन विभाग द्वारा चलायी जा रही कार्यो पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। संस्थान के प्रबन्धक सुरेंद्र द्विवेदी जी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भविष्य में भी सेवायोजन विभाग के सहयोग से रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
अन्त में आनन्द श्रीवास्तव, कार्य निदेशक राजकीय आई0टी0आई0 रेवसा द्वारा धन्यवाद प्रदान किया। इस रोजगार मेला में मुख्य रूप से टाटा मोटर्स, आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक, क्वेसकार्प लि0 लखनऊ, बी0के0टी0 टायर्स, जी04एस0 सिक्योर साल्यूसन नोएडा, अमाजोन सहित कुल 18 कम्पनियों द्वारा कुल 112 अभ्यर्थियों को जॉब आफॅर प्रदान किया गया। रोजगार मेला में कुल लगभग 624 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर एसडीएम चकिया, तहसीलदार चकियाा, नजरेआलम एवं दिलीप मौर्य, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, दीप सिंह, रोजगार मेला प्रभारी, अमित कुमार श्रीवास्तव प्रबन्धक कौशल विकास विभाग, रोशन द्विवेदी, विवेक द्विवेदी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।