बहेरी गांव में विधायक निधि से तालाब पर घाट बनाने को पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कराया।
![]() |
फोटो -बहेरी गांव में तालाब के घाट का शिलान्यास करते पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली। |
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की पहल पर रविवार को बहेरी गांव में विधायक निधि से तालाब पर घाट बनाने को पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कराया। मौके पर ग्रामीणों ने विधायक के कार्य का काफी सराहना किया। इस तालाब पर घाट के निर्माण की मांग आजादी के 74 साल बाद से चल रहा था।
धानापुर विकास खण्ड के बहेरी गांव में ग्रामीणों के सहूलियत के लिए तालाब का निर्माण कराया गया है। तालाब पर प्रत्येक साल छठ पूजा पर गांव की सैकड़ों महिलाएं पूजन अर्चन करती है। तालाब पर घाट न होने से व्रती महिलाओं को काफी दिक्कत होती थी। बीते दिनों ग्रामीणों ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से तालाब पर घाट बनवाने की मांग किया था।
इसको देखते हुए विधायक ने ग्रामीणों को तालाब पर घाट बनवाने का वादा किया था।अब तालाब पर विधायक निधि से 25 लाख की लागत से 60 मीटर घाट का निर्माण कराया जाएगा।इसके लिए रविवार को पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने तालाब में भूमि पूजन कर घाट निर्माण का कार्य शुरू कराया।
विधायक द्वारा अपना वादा पूरा करने पर ग्रामीणों ने काफी सराहना किया।इस मौके पर अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार,अतुल सिंह, रामकेर बिन्द, शिवशखा, बबलू सिंह, भट्टन बिन्द, कुसुम गोंड, अलगू बिन्द, रामअवध गोंड, सीताराम बिन्द, बसन्तु बिन्द, श्यामनारायण, पप्पू, नंदू, टप्पू सिंह, छोटक सिंह आदि रहे।