जमुर्खा गांव में सरकारी ट्यूवेल के पास खाली पड़ी करोड़ों की जमीन को गांव के ही कुछ लोग द्वारा कब्जा कर लिया गया था |
![]() | |
|
जिस स्थान पर यह जमीन है नवीन परती के नाम से दर्ज है, उसके तीन तरफ से रास्ता है जो एक तरफ से रमरजायी रोड है और एक तरफ से आर.सी.सी.सड़क और दूसरी तरफ से आवासीय प्लाट का रास्ता |
नवीन परती जमीन पर काबिज लोग लम्बी आस लेकर कब्जा किया था पर वर्तमान ग्राम प्रधान नरसिंह राम ने जमीन खाली कराने को लेकर उपजिलाधिकारी सकलडीहा को लिखित शिकायत की थी|
ग्राम प्रधान के शिकायत प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार सकलडीहा अमीत कुमार सिंह ,प्रभारी निरीक्षक धीना सत्येंद्र कुमार, सर्किल कानूनगो अजय बहादुर सिंह, लेखपाल सुभाष बिंद तथा चौकी प्रभारी कमालपुर सुग्रीव प्रसाद गुप्ता,कांस्टेबल हरेन्द्र यादव, मोहित गुप्ता,पंकज पाल,राहुल चौहान, घनश्याम, म.का.आरती सरोज तथा ग्राम प्रधान के साथ मौके पर उपस्थित होकर जमीन को अवमुक्त कराते हुए प्रधान को चारों तरफ से बाउण्ड्री कराने की सलाह दी गयी । जमीन खाली होने पर एक तरफ खुशी देखी गई तो, वहीं दूसरी तरफ कब्जाधारी लोग दुःखी थे|