लखनऊ : राजधानी को मिला 3300 करोंड़ की सौगात, 164 परियोजनाओं का किया गया शिलान्यास और उद्घाटन

लखनऊ : राजधानी को मिला 3300 करोंड़ की सौगात, 164 परियोजनाओं का किया गया शिलान्यास और उद्घाटन

 CM योगी आदित्यनाथ ने राजधानी वासियों को 3300 करोड़ की सौगात दी,साथ ही लखनऊ के लिए 475 करोड़ की 164 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी हुआ।  



लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को राजधानी वासियों को 3300 करोड़ की सौगात दी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का लोकार्पण किया। साथ ही राजधानी लखनऊ के लिए 475 करोड़ की 164 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी हुआ। 



इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि 2014 के पहले का भारत और 2014 के बाद के भारत में काफी अंतर आया है। 2014 के पहले भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर काफी कमजोर था। अटल जी ने अपने कार्यकाल में जो सड़क, फ्लाईओवर और हाईवे बनाए थे। वह ऐसे ही चल रहे थे। मोदी सरकार के नेतृत्व में बीते 9 साल में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिला है।

सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में जितनी तेजी से काम हो रहा है औरउतनी तेजी से  इन्फ्रास्ट्रक्चर आ रहा है। इससे उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर होकर रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि 6 इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बात हुई थी। यूपी में अभी तीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं और आने वाले समय में और भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। इसके अलावा अभी आठ एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यचल रहे हैं । 


वहीं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरे भारत में आप सड़क मार्ग से कम समय में अधिक दूरी तय कर सकते हैं। लखनऊ के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जो-जो मांगा,वहसब हमनें दे दिया और आज लोकार्पण में शामिल होने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.