चंदौली के सूर्या हास्पिटल संचालक सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज ,अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने में अफसरों को लगे 45 दिन

चंदौली के सूर्या हास्पिटल संचालक सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज ,अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने में अफसरों को लगे 45 दिन

सूर्या हास्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के संचालक संतोष तिवारी सहित तीन लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुआ है।


चंदौली । जिला मुख्यालय पर स्थित सूर्या हास्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के संचालक संतोष तिवारी सहित तीन लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुआ है।अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने में अफसरों को 45 दिन लगे|

अस्पताल संचालक के खिलाफ यह कार्रवाई जेवरियाबाद निवासी विभा सिंह की उपचार के बाद रेफर करने के दौरान मौत के प्रकरण में हुई है। हालांकि । डिप्टी सीएमओ डा. सीपी सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेवरियाबाद निवासी बागीश नागवंशी की पत्नी विभा सिंह को 23 मई को जिला मुख्यालय स्थित सूर्या हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। मरीजा को भर्ती करने के 11 घंटे बाद अन्यत्र रेफर कर दिया गया। परन्तु बीच रास्ते में ही विभा सिंह ने दम तोड़ दिया था ।

परिजनों ने डीएम और एसपी से मुलाकात करके अस्पताल संचालक डा. गौतम त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की । आरोप लगाया कि अस्थि विशेषज्ञ चिकित्सक ने डेंगू रोग से ग्रसित महिला को आर्थिक लाभ के चक्कर में भर्ती कर लिया,फिर बाद में हालत बिगड़ने के बाद उन्हें रेफर कर दिया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.