प्रतियोगिता में खिलाड़ी खेल भावना से ही भाग लें : डीआईजी

प्रतियोगिता में खिलाड़ी खेल भावना से ही भाग लें : डीआईजी

सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के परिसर में बने बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित पांच दिवसीय अंतर ग्रुप केंद्र/बटालियन बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023 का आयोजन बीते 3 जुलाई से शुरु हुआ था।

प्रतियोगिता में खिलाड़ी खेल भावना से ही भाग लें :  डीआईजी

👉चंदौली के खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 63 वीं बटालियन के खिलाड़ी को किया पराजित 

👉डबल प्रतियोगिता में चंदौली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेठी हुआ पराजित

👉सिंगल्स प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी गंगेरा मिश्रा व उप विजेता वीर सिंह को मेडल व ट्राफी देकर किया सम्मानित 

👉सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के परिसर बने बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित हुआ पांच दिवसीय अंतर ग्रुप केंद्र/बटालियन बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023

चंदौली । सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर चकिया, के परिसर बने बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित पांच दिवसीय अंतर ग्रुप केंद्र/बटालियन बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023 का आयोजन बीते 3 जुलाई से शुरु हुआ था।

 जिसमें मध्य सेक्टर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल लखनऊ के अधिन परिचालनिक बटिलिनों एवं ग्रुप केंद्रों के खिलाड़ी भाग लिए।शुक्रवार की शाम आयोजित फाइनल मैच के उपरांत विजेता खिलाड़ियों को ग्रुप सेंटर चंदौली के पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ राकेश सिंह ने मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

बतादें कि सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में 3 जुलाई से बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा था। बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रतिदिन सुबह, शाम आयोजित की जाती थी। बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार 7 जुलाई को किया गया।

इस प्रतियोगिता में मध्य सेक्टर के क्षेत्राधिकार में आने वाली कुल 17 टीमों को हिस्सा लेना था। लेकिन कुछ प्रशासनिक परिचालन के कारण वश केवल 10 टीमों ने ही बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें क्रमशः ग्रुप केंद्र चंदौली, अमेठी, लखनऊ, प्रयागराज, 63, 93, 95, 239, 91 बटालियन एवं 108 आरएएफ की बटालियन टिमें शामिल हुई। 

बैडमिंटन प्रतियोगिता कुल तीन स्तर पर कराया गया। जिसमें प्रथम स्तर पर 10 टीमों के बीच नॉकआउट मैच कराया गया। वही जीतने वाली 5 टीमों को अगले स्तर के लिए भेजा गया। द्वितीय स्तर जीतने वाली 5 टीमों का मैच आपस में सभी टीमों के साथ कराया गया। वहीं अंक तालिका में शीर्ष दो टीमों को तृतीय स्तर फाइनल खेलने के लिए चयनित किया गया।

तृतीय स्तर फाइनल मैच शुक्रवार की शाम को डीआईजी व कमांडेंट सहित अन्य अधिकारियों के मौजूदगी में खोला गया। जिसमें सर्वप्रथम बैडमिंटन के सिंगल्स प्रतियोगिता में 63 वीं बटालियन व ग्रुप सेंटर चंदौली के बीच खेला गया। जिसमें चंदौली के खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 63 वीं बटालियन के खिलाड़ी को पराजित किया। तदउपरांत डबल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता ग्रुप सेंटर चंदौली व ग्रुप सेंटर अमेठी के बीच खेला गया। जिसमें चंदौली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेठी को पराजित किया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.