धानापुर पुलिस ने घर में घुसकर गहने व नकदी चोरी करने वाले 4 को मय चोरी के गहने, जिसकी कीमत लगभग 03 लाख रूपये व नगदी 89770 रूपये के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
By-Diwakar Rai / धानापुर, चंदौली। धानापुर पुलिस ने घर में घुसकर गहने व नकदी चोरी करने वाले चार को मय चोरी के गहने जिसकी कीमत लगभग 03 लाख रूपये व नगदी 89770 रूपये के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष धानापुर प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह , उ0नि0 सत्यनारायण शुक्ला , उ0नि0 दीनानाथ सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 88/23 धारा 380 भादवि में अभियुक्तगण द्वारा घर में घुसकर घर में रखे नगदी व गहनों को चोरी किया गया था। घटना के खुलासे में पुलिस टीम पतारसी सुरागरसी में मामूर थी।
उस समय बड़ी सफलता मिली, जब जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की चोरी करने वाले व्यक्ति गहने व रूपयों का बंटवारा करके सीतापोखरी से बिरना जाने वाले मार्ग पर जा रहें हैं।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम सीता पोखरी से बिरना जाने वाले मार्ग पर लगभग 200 मीटर अन्दर की तरफ पहुंचे, जहां मुखबिर खास द्वारा पैदल जा रहे 04 व्यक्तियों के तरफ इशारा कर हट बढ़ गया। तभी पुलिस टीम द्वारा पैदल जा रहे चारों व्यक्तियों को घेर कर पकड़ लिया गया ।
पकड़े गये व्यक्तियों से बारी-बारी नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रितेश राम पुत्र नगीना राम उम्र करीब 19 वर्ष, सुजीत राम पुत्र रामदुलार उम्र करीब 20 वर्ष, दोईज कुमार पुत्र रामबली उर्फ बलिराम उम्र करीब 25 वर्ष और विरेन्द्र पुत्र गौरी शंकर उम्र करीब 20 वर्ष निवासीगण ग्राम धरांव थाना धानापुर जनपद चन्दौली बताया गया।
पुलिस टीम द्वारा बरामदगी, गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध में जानकारी देते सी ओ राजेश कुमार राय
जिनकी बारी-बारी जामातलाशी ली गयी तो उनके जेब से से चोरी के पीली धातु का एक हार व एक जोड़ी हार के सेट का कान का झाला तथा सफेद धातु का एक सेट हाथ में पहनने वाली मेंहदीं ,पीली धातु की चार चूड़ी व सफेद धातु का एक चाभी का छल्ला तथा सफेद धातु की एक जोड़ी पैजनी ,पीली धातु का एक मंगलसूत्र का लाकेट जो धागे व मोती के सहारे जुड़ा है व एक पीली धातु का मारवाड़ी नथिया व सफेद धातु का एक जोड़ी पैजनी व सफेद धातु के एक जोड़ी छागल व एक जोड़ी पायल ,पीली धातु का एक मांग टीका , पीली धातु की एक लेडीज व एक जेन्ट्स अंगूठी व सफेद धातु की कर्धनी व चार जोड़ी सफेद धातु की मीना तथा 200 रूपये करेंसी नोट 60000 रूपये व 100 रूपये की करेंसी नोट 29400 रूपये व 10 रूपये की करेंसी नोट 370 रूपये कुल 89770 रूपये बरामद हुआ।
बरामद माल के सम्बन्ध में पूछने पर बता रहें हैं कि मेरे गांव के धरांव के पंकज कुमार के घर में कई दिन से ताला लगा था तो हम लोग 16जून को रात्रि में चहारदिवारी कूद कर अन्दर जाकर हम लोग कुन्डी का ताला रम्मा व हथौड़ी की मदद से तोड़कर घर में बक्से व आलमारी में रखे रूपये व गहने को चुरा लिये थे। घटना के कुछ दिन बीत जाने व माहौल शान्त हो जाने पर हम लोग बटवारा करके जा रहे थे की आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। माल की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. रितेश राम पुत्र नगीना राम उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम धरांव थाना धानापुर चन्दौली
2. सुजीत राम पुत्र रामदुलार उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम धरांव थाना धानापुर चन्दौली
3. दोईज कुमार पुत्र रामबली उर्फ बलिराम उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम धरांव थाना धानापुर चन्दौली
4. विरेन्द्र पुत्र गौरी शंकर उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम धरांव थाना धानापुर चन्दौली
विवरण बरामदगी निम्नवत रहा1. पीली धातु का एक हार2. एक जोड़ी हार के सेट का कान का झाला3. सफेद धातु का एक सेट हाथ में पहनने वाली मेंहदीं4. पीली धातु की चार चूड़ी5. सफेद धातु का एक चाभी का छल्ला6. सफेद धातु की एक जोड़ी पैजनी ,7. पीली धातु का एक मंगलसूत्र का लाकेट जो धागे व मोती के सहारे जुड़ा है8. एक पीली धातु का मारवाड़ी नथिया9. सफेद धातु का एक जोड़ी पैजनी10. सफेद धातु की एक जोड़ी छागल व एक जोड़ी पायल11 .पीली धातु का एक मांग टीका12. पीली धातु की एक लेडीज व एक जेन्ट्स अंगूठी13. सफेद धातु की कर्धनी14.चार जोड़ी सफेद धातु की मीना15. करेंसी नोट कुल 89770 रूपये।
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग-
1.मु.अ.सं. 88/2023 धारा 380,457,411 भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:-
1.थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह - थाना धानापुर जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह - थाना धानापुर जनपद चन्दौली।
3.उ0नि0 सत्यनारायण शुक्ला - थाना धानापुर जनपद चन्दौली।
4.उ0नि0 दीनानाथ सिंह - थाना धानापुर जनपद चन्दौली।
5.हे0का0 ओमप्रकाश प्रचेता - थाना धानापुर जनपद चन्दौली।
6.का0 अभिषेक दूबे - थाना धानापुर जनपद चन्दौली