चन्दौली की खबरें : प्रमासपा ने स्व. फूलन देवी की पुण्यतिथि दान दिवस के रूप में मनाई

चन्दौली की खबरें : प्रमासपा ने स्व. फूलन देवी की पुण्यतिथि दान दिवस के रूप में मनाई

प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता ,सदस्य तथा क्षेत्रीय जनता ने पूर्व सांसद स्व० फूलन देवी के पुण्यतिथि को दान दिवस के रूप में मनाया।

प्रमासपा ने स्व. फूलन देवी की पुण्यतिथि दान दिवस के रूप में मनाई
प्रमासपा ने स्व. फूलन देवी की पुण्यतिथि दान दिवस के रूप में मनाई 

🔷कहा -जो बहन स्व .फूलन देवी का सपना था, उसे पूरा करने का संकल्प प्रगतिशील मानव समाज  पार्टी ले चुकी है 

By Diwakar Rai /धीना, चंदौली|  पुलिस चौकी कमालपुर क्षेत्र स्थित ब्लाकअध्यक्ष डा0 ओमप्रकाश गुप्ता के आवास पर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता ,सदस्य तथा पार्टी के प्रति आस्थावान ,क्षेत्रीय जनता ने पूर्व सांसद स्व० फूलन देवी के पुण्यतिथि (Self. Death anniversary of Phoolan Devi)को दान दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद बिन्द ने किया।

जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जो बहन स्व. फूलन देवी का सपना था उसे पूरा करने का संकल्प प्रगतिशील मानव समाज  पार्टी ले चुकी है और उसे अवश्य पूरा भी करेगी तथा वही अपने संबोधन  में बहन स्व० फूलन देवी के कृतृत्व पर भी प्रकाश डाला।डा 0 ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ होता है ।अभी से अपने मिशन मे लग जाना है ।कार्य करते हुए  ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। 

आज जिस तरह से हम इकटठा होकर स्व0 सांसद जी की पुण्य तिथि मना रहे है, इससे प्रतीक हो रहा है कि चंद ही दिनों में उनके सपनों को पूरा करके देश और समाज को दिखा देगे ।अन्य कार्यकर्ताओ ने भी अपने अपने विचारों से बहन स्व फूलन देवी के कार्यो पर प्रकाश डाला और साथ ही कहा कि पार्टी के साथ मिलकर उनके सपनों को पूरा करने का भी वादा किया। कार्यक्रम का संचालन निरहू बिन्द ने किया।  ,

मौके पर डा. ओमप्रकाश गुप्ता,प्रेम कुमार पासवान,रामलाल बिंद, निरहू बिन्द, जमुना बिन्द,रामवतार बिंद, वर्मन यादव ,सियाराम राय, रविकांत, शाहनवाज खांन आदि लोग थे|

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |