आज बहुजन मुक्ति पार्टी के चलाए जा रहे मंडल स्तरीय ईवीएम भंडाफोड़ परिवर्तन यात्रा चहनियां पहुंची |
By- DR.RK.Samrat / चंदौली। आज बहुजन मुक्ति पार्टी के मंडल अध्यक्ष द्वारा चलाए जा रहे मंडल स्तरीय एवं ईवीएम भंडाफोड़ परिवर्तन यात्रा को लेकर न्याय पंचायत कैथी के ग्रामसभा कैथी, पोस्ट गुरेरा जनपद चंदौली में पहुंचे।
जहां पर काफी संख्या में लोगों ने सहयोग करने का वादा किया तथा इसी तरह कई गांवों को बहुजन मुक्ति पार्टी के लोगों ने अन्य गांव को भी टच करते हुए चहनिया मार्केट में आकर उसका समापन किया। इसी कड़ी में लोग उपस्थित पूर्णरूपेण समर्थन दिया।
उसमें मुख्य रूप से रामबली सत्यार्थी, नामवर प्रसाद बागी, भैरवनाथ, पप्पू निषाद , सुरेश मौर्य, पूनम भारती, कन्हैया मास्टर और तमाम गांव के महिला-पुरुष इकट्ठा रहे। यात्रा में बोल पचासी जय मूलनिवासी लगाते रहे।