Breaking News : नौबतपुर-चारी मार्ग पर सड़क पर गिरे पेड़ से टकराकर एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

Breaking News : नौबतपुर-चारी मार्ग पर सड़क पर गिरे पेड़ से टकराकर एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

 चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना के नौबतपुर चारी मार्ग पर सड़क पर गिरे पेड़ से टकराकर एक बाइक सवार की मौत हो गयी 

Breaking  News : नौबतपुर-चारी मार्ग पर सड़क पर गिरे पेड़ से टकराकर एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

By-DR.RK.Samrat/PNP: चन्दौली | चन्दौली। जनपद के नौबतपुर चारी मुख्यमार्ग पर दैत्रा बीर बाबा के समीप एक पेड़ में टक्करा जाने से बाइक सवार जीजा की मौके पर ही मौत हो गयी , जबकि  व साला गंभीर रूप से घायल हो गया । 

मिली जानकारी के अनुसार खुजरौल गांव निवासी आनंद कुमार 38 वर्ष की शादी चारी गांव के किशोर कन्नौजिया के पुत्री बंदना से हुई थी। मृतक आनंद मंगलवार को अपने घर खुजरौल से अपने ससुराल चारी गया हुआ था। जब उसे देर शाम सूचना मिली कि उसका बड़ा साला राहुल का बेटा अपने ननिहाल माचिया गया है जिसका हालात ठीक नहीं है , उसका इलाज एक निजी अस्पताल मेंहो रहा है।
 

Breaking  News : नौबतपुर-चारी मार्ग पर सड़क पर गिरे पेड़ से टकराकर एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

साले के बीमार बेटे को देखकर लौटते समय हुआ हादसा 

इस सूचना के बाद आनंद अपने छोटे साले रोहित 24 वर्ष के साथ चारी से मचिया अपने बड़े साले के बेटे को देखने के लिए चला गया। जब वह देर रात मचिया से लौट रहा था ,अचानक नौबतपुर चारी दैत्रा बाबा के समीप मुख्यमार्ग पर गिरे एक विशाल पेड़ को देख नहीं पाया और गाड़ी तेज रफ्तार में होने से टकराने से आनंद की मौके पर मौत हो गई व साले रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। 

सूचना पर ग्रामीणों की मदद से घायल रोहित को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया व मृतक आनन्द का शव पोस्टमार्टम के लिए रखा गया। इस हादसे सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे परिजनों में हाहाकार मचा गया । 

बता दें कि स्वर्गीय विगुल कनौजिया के तीन पुत्र थे, मृतक आनंद दूसरे न0 पर था और उसका बड़ा भाई दिलीप व सबसे छोटा मनोज कुमार है। मृतक आनंद से तीन पुत्री व एक पुत्र है , सबसे बड़ी लड़की आँचल, पायल,मोना व पुत्र लकी पत्नी बंदना का रो-रो करके  बुरा हाल हो गया है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.