निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षक संकुल की क्षमता संवर्धन हेतु जनपद स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन 22 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित हो रहा |
🔷कार्यशाला का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक रामशरण सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया
🔷कार्यशाला को डाइट प्राचार्य माया सिंह, BSA सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा भी संबोधित किया गया
🔷शिक्षिका नीलम तिवारी, कविता जायसवाल एवं वंदना वर्मा ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत कीं प्रस्तुत
चन्दौली | जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा के तत्वावधान में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षक संकुल की क्षमता संवर्धन हेतु तीन दिवसीय जनपद स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला के प्रथम दिन शनिवार को मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक रामशरण सिंह ने अपने सम्बोधन में शिक्षकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आत्मीय लगाव के साथ शिक्षण करने पर विशेष बल दिया।उन्होंने चंदौली जनपद को दिसंबर 2023 तक बनाने हेतु शिक्षकों को प्रेरित भी किया |
जनपद स्तरीय शिक्षक संकुल का तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत शनिवार को किया गया | चंदौली जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा के तत्वावधान में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षक संकुल की क्षमता संवर्धन हेतु जनपद स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन 22 जुलाई से 24 जुलाई तक स्वर्गीय रामविलास सिंह शिक्षण संस्थान महिला महाविद्यालय पचपेड़वा में आयोजित हो रहा |
कार्यशाला का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक रामशरण सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात नीलम तिवारी, कविता जायसवाल एवं वंदना वर्मा द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया |
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामशरण सिंह ने शिक्षकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आत्मीय लगाव के साथ शिक्षण करने पर विशेष बल देते हुए जनपद को दिसंबर 2023 तक निपुण बनाने हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया |
कार्यशाला को डाइट प्रचार माया सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा भी संबोधित किया गया और सभी ने चंदौली के कुशल शीघ्र बनाने हेतु लगन से कार्य करने पर बल दिया | कहा -उत्तर प्रदेश में चंदौली जनपद के चौथे स्थान पर होने का गर्व भी शिक्षकों महसूस कराया गया | कार्यशाला में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और समापन सभी शिक्षकों द्वारा शपथ ग्रहण तथा राष्ट्रगान के पश्चात हुआ|
इस मौके पर कार्यशाला प्रभारी डॉ रोशन कुमार सिंह, डॉ बैजनाथ पांडेय, डॉ देवेंद्र उपाध्याय, जयंत कुमार सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह, बाईओ मनोज यादव, वंदना वर्मा, नीलम तिवारी, कमर अयूब, स्वाति राव, संजय यादव, सुरेशचंद्र, अजित पाल, राजेश चतुर्वेदी, एसपी सहाय, एसआरजी सुभाष यादव, जयप्रकाश यादव, अनिता, राजश्री सिंह, लिली श्रीवास्तव, अंजू कुमारी, संतोष गुप्ता, प्रमोद यादव, एआरपी रिंकू यादव, संदीप दूबे, सुनील शर्मा, सत्येंद्र शर्मा,वारिज कपूर, कुमारी शाहरिन,उमेश कुमार सिंह, रामदुलार , चरणजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, आंनद मिश्रा आदि मौजूद रहे। कार्यशाला का संचालन जेपी रावत ने किया।
और भी खबरें पढ़े .....
👉किसी भी राष्ट्र ,समाज के विकास के लिए शिक्षा अति आवश्यक : अनिल शर्मा