अमड़ा विद्युत उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति जो गाजीपुर जनपद से काफ़ी दिनों से की जा रही है | चंदौली जिले से विद्युत आपूर्ति कर|के क्षेत्र की जनता को सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति की पुरजोर आग्रह की है |
🔷गैर जिला गाजीपुर से विद्युत सप्लाई नियमित न होने से परेशानहैं क्षेत्रीय जनता
🔷लो वोल्टेज की समस्या से नहीं चल पा रहे निजी, सरकारी ट्यूबेल, पंखा, कूलर बने शो पीस
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली |संसदीय क्षेत्र चंदौली, विधानसभा क्षेत्र सैयदराजा की जनता, सांसद चंदौली डॉक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार तथा सैयदराजा विधायक सुशील कुमार सिंह से पुरजोर आग्रह कर रही है कि अमड़ा विद्युत उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति जो गाजीपुर जनपद से काफ़ी दिनों से की जा रही है | चंदौली जिले से विद्युत आपूर्ति कर|के क्षेत्र की जनता को सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति की पुरजोर आग्रह की है |
किसान नेता कामेश्वर नाथ राय ने धीना प्रतिनिधि को अपनी क्षेत्र की विद्युत दुर्बयावस्था को लेकर बताया कि केंद्र में प्रदेश मेंदो बार के लोकसभा, विधानसभा के चुनाव में क्षेत्र की जनता ने भा ज पा की सरकार बनवायी है |इस समस्या से कई बार क्षेत्रीय जनता ने सांसद, विधायक को अवगत करा चुकी है परन्तु इन द्वय जन प्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया |
बड़ी आशा विश्वास से लोगों ने भाजपा को इस क्षेत्र से जीत दर्ज कराकर केंद्र, राज्य में भेंजा कि हमलोगों की इस गंभीर समस्या का समाधान हो जायेगा परन्तु समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है |आज स्थिति यह है कि क्षेत्र में अनियमित विद्युत आपूर्ति की जा रही कोई शिद्युल नहीं है कि कब बिजली आएगी चली जाएगी वह भी लो वोल्टेज जिससे न तो निजी, सरकारी ट्यूबेल चल पा रहे है न ही पंखा, कूलर, एसी चल पा रहे हैं लोगों के दिन का चैन रात की नींद हराम हो गयी है |उनका कहना है कि बिजली विभाग के उच्चधिकारीइस संबंध में खुला जबाब देते हैं कि जितनी सप्लाई हमें मिल रही है हम दे रहे हैं |
श्री राय ने सांसद चंदौली केंद्र में भारी उद्योग मंत्री डा महेंद्र नाथ पाण्डेय, और सैयदराजा विधानसभा के विधायक सुशील कुमार सिंह से पुरजोर मांग की है कि अमड़ा विद्युत उपकेंद्र की विद्युत सप्लाई गाजीपुर जनपद से हटाकर चंदौली जनपद से करा दें, जिससे क्षेत्र में चरमराई विद्युत व्यवस्था ठीक हो सके और जनता की परेशानी हमेशा के लिये दूर हो सके |