जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा, चंदौली के तत्वावधान में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु 31 जुलाई से 01 अगस्त तक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चंदौली। योगी सरकार ने पुरानी परंपरा को जागृत करने का मन बनाते हुए शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी दी।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा, चंदौली के तत्वावधान में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु 31 जुलाई से 01 अगस्त तक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सकलडीहा डायट पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. माया सिंह द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने कहा कि 15 वर्ष से अधिक असाक्षर व्यक्तियों को Each one-Teach one ईच वन-टीच वन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर साक्षर और डिजिटल साक्षर बनाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) मनोज सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष अधिकांश शिक्षार्थियों का चिन्हांकन किया जा चुका है और जल्द ही ब्लॉक स्तर पर स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ कराया जाएगा।
इस अवसर पर हरिवंश यादव प्रशिक्षण संदर्भ दाता, केदार सिंह प्रशिक्षण संदर्भदाता, जयंत कुमार सिंह, राजेश सिंह, कमर अयूब, डॉ रामानंद सहित सभी प्रवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मोहम्मद अज़हर सईद ने किया।🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें