पूर्वांचल की बन रही मत्स्य मंडी को देखने पंहुंचे उत्तर प्रदेश की ग्राम्य विकास एवम समग्र ग्राम्य विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कड़े शब्दों में कहीं ...|
चंदौली ।पूर्वांचल की बन रही मत्स्य मंडी को देखने उत्तर प्रदेश की ग्राम्य विकास एवम समग्र ग्राम्य विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कड़े शब्दो में कहीं की शिथिलता किसी भी सूरत में हमे मंजूर नहीं है ।समय से पहले हमें काम चाहिए।
आगे उन्होंने कहा की पूरे उत्तर प्रदेश की नजर सबसे बड़े प्रोजेक्ट पर है इस मंडी से हम लोग up के साथ बिहार को भी मछलियों के बच्चों को सप्लाई करके काफी धन अर्जित किया जा सकता है।मुख्यमंत्री जी का इस विशेष नजर है।बार बार पूछते रहते है। सही उत्तर नहीं मिलने पर मंत्रियों को कार्य स्थल पर भेजते रहते हैं।
जिले के अधिकारियो के सहयोग की तारीफ भी किया।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारीसहित प्रोजेक्ट से जुड़े मैनेजर एसपी पांडे साइड इंजीनियर दिव्यांशु दिवेदी तथा मंडी सचिव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।