कमालपुर जमुर्खा त्रिमुहानी पर रामरजाय के तरफ़ जा रही सड़क हुई बरसात से तालाब में बदल गई |
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | कमालपुर जमुर्खा त्रिमुहानी पर रामरजाय के तरफ़ जा रही सड़क मंगलवार को हुई बरसात से तालाब में बदल गई। विदित हो कि उक्त मार्ग जमुरखा ग्राम सभा में आता है।
कई वर्ष पूर्व उक्त सड़क के किनारे नाली बनी है पर अधिक आबादी के गन्दे पानी व बरसात को सहन नहीं कर पाती जिसके कारण थोड़ी सी बरसात पर इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो जाता है। हालत सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों की खराब होती है।